- दुकानदार द्वारा पैसे मांगने को लेकर ग्राहक से हुआ था झगड़ा- पुलिस ने मारपीट में नहीं की कार्रवाई तो गुस्साए लोग
नीमच। शहर के सिटी थाना क्षेत्र में जवासा गांव चौराहे पर दुकानदार से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट और अवैध वसूली से गुस्साएं ग्रामीणों व दुकानदारों ने मंगलवार सुबह करीब ८ बजे चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान भी धरने पर बैठ गए। चक्काजाम व प्रदर्शन की सूचना पर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश शुरू की गई। जिसके बाद थाने में बदमशों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ और विरोध प्रदर्शन शांत हुआ। करीब साढ़े ती घंटे मार्ग बाधित रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सावन गांव निवासी राहुल माली जो कि जवासा में दुकान करता है। उसके साथा झालरी मेलकी गांव निवासी बादल गुर्जर व उसके साथियों द्वारा दुकान पर दादागिरी करते हुए सामान लेने के बाद पैसा नहीं दिया और पैसा मांगने पर उसके साथ मारपीट की। ग्रामीणों का आरोप है कि, आए दिन असामाजिक तत्व दुकानदारों को परेशान करते हैं, वसूली करते हैं और सामान लेने के बाद पैसे नहीं देते। पैसे मांगने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं, जिसको लेकर परेशान ग्रामीणों ने आज दुकानें बंद रखते हुए मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। साथ ही, प्रशासन से ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले इसी गांव के कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा नागदा बस कंडेक्टर द्वारा रुपए मांगने पर उसके साथ मारपीट व बस के कांच तोडऩे की घटना हुई थी। जिसके विरोध में भी रेवली देवली में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया था। उसके बाद भी पुलिस ने यहां पर प्रोपर गश्त और सर्तकता नहीं होने के कारण इन घटनाओं की पुनर्रावृत्ति हो रही है। जो कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है। पुलिस को बदमाशों पर कार्रवाई कर आमजन व दुकानदारों में विश्वास पैदा करने की आवश्यकता है और इन बदमाशों को चिन्हित कर इन पर कार्रवाई कर इनमें पुलिस का खौफ जगाने की जरूरत है।
भाजपा के शासन में अपराधियों के हौसले बुलंद
जनपद क्षेत्र के सदस्य प्रतिनिधि दिग्विजय सिंह आमलीखेड़ा बताया कि भादवामाता चौराहा मनासा-नीमच रोड का सबसे व्यस्ततम चौराहा है। भौगोलिक दृष्टि से भी चौराहा नीमच, जावद और मनासा तीनों विधानसभाओं को जोड़ता है। चौराहे पर तीनों विधानसभाओं के निवासियों के कई व्यापारी संस्था है। परंतु पिछले कुछ दिनों में देखने में आया कि जवासा चौराहे पर दिन प्रतिदिन अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। हाल ही में कुछ दिनों पहले फायरिंग की घटना की सूचना आई थी और अब हफ्ता वसूली की। भाजपा की सरकार में ग्रामीण इलाकों में भी अब अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं और वह बेखौफ घूम रहे हैं। आमजन की लड़ाई में राजनीति से ऊपर उठकर हम सबको मिलकर जनता के हितों की रक्षा हेतु मिलकर प्रयास करने चाहिए। भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा होने के कारण मैंने बुराहनपुर से उक्त घटना के संदर्भ में मैंने एसपी और थाना प्रभारी से बात की एवं मामले की जांच कर उचित कार्रवाई हेतु निवेदन किया।
बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की
जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह ने बताया कि उनके पास सुबह जवासा गांव से कुछ लोगों का फोन आया कि यहां चौराहे पर कुछ लोग गुंडागर्दी कर दुकानदारों से अवैध वसूली व मारपीट करते है। जिसकों ने यहां पर विरोध स्वरूप चक्काजाम कर दिया है। उनकी सूचना पर वह वहां पहुंचे और एसपी को भी फोन किया। जिसके बाद प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। प्रकरण अवैध वसूली का एक के खिलाफ नामजद हो गया था। पुलिस ने अन्य आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटैज लिए है। सभी बदमाशों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर सुबह करीब ११.३० जाम खुलवाया गया।
प्रकरण दर्ज कर तलाश की जा रही है
जवासा चौराहे पर दुकानदार से सामान खरीदने के बाद रुपए न देने की बात को लेकर विवाद हुआ था। आरोपी बादल गुर्जर सहित अन्य के खिलाफ मारपीट में प्रकरण दर्ज कर लिया हेै। उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाश की जा रही है।
- करणी सिंह शक्तावत, थाना प्रभारी नीमच सिटी
पत्रिका की सीधी बात एसपी सूरज कुमार से
पत्रिका- सर नमस्कार, जवासा चौराहे पर सुबह ग्रामीणों व दुकानदार ने कुछ बदमाशों द्वारा अवैध वसूली व मारपीट को लेकर विरोध स्वरूप चक्काजाम किया था। क्या पूरा मामला रहा है।
एसपी- झालरी मेलकी का एक युवक नामजद हुआ है। रात को ही प्रकरण दर्ज हो गया था। प्रकरण धारा ३२३ अर्थात मारपीट में नहीं वरन् ३२७ अर्थात अवैध वसूली में दर्ज किया गया। जो कि गैर जमानती है। सभी को समझाइश दी गई और संतुष्ट है।
पत्रिका- सर अभी कुछ दिन पहले नागदा बस कंडेक्टर द्वारा रुपए मांगने पर इसी गांव झालरी मेलकी के कुछ बदमाशों ने मारपीट की थी। जिसके विरोध में भी रेवली देवली गांव में चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया था। यह वहीं बदमाश तो नहीं है। पुलिस चिन्हित क्यू नहीं कर रही है।
एसपी- अभी मामले में एक बदमाश बादल गुर्जर को नामजद किया है। वहीं सीसीटीवी फुटैज के माध्यम से अन्य को भी पहचाना जा रहा है। गत मामले से भी इनको जोडक़र देखा जाएगा। अगर यह दिखते है तो सभी पर अवैध वसूली में प्रकरण दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।