17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीमच

video News… निशान यात्रा में लगे बालाजी के जयकारे, 32 हनुमान मंदिरों से पहुंची ध्वजाएं

हनुमान चालीसा का किया सामूहिक भक्तिमय पाठ

Google source verification

नीमच

image

Mukesh Sharaiya

Mar 26, 2023

नीमच. 131 हनुमान मंदिर की धर्म ध्वजाओं के क्रम में मंदिरों की नगरी जीरन में शनिवार को भव्य ध्वजा यात्रा का आयोजन किया गया। पूर्णाहुति आयोजन 31वें सुंदरकांड (2 दिवसीय) आयोजन हेतु धर्म ध्वजाएं आमंत्रित की जा रही हैं।

32 हनुमान मंदिरों से पहुंची थी धर्म ध्वजाएं
जीरन स्थित श्री बाला हनुमान मंदिर पर शाम 5 बजे जीरन नगर के बाग वाले बालाजी मंदिर, श्री विजय हनुमान मंदिर मालियों की बावड़ी, श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर कल्याणपुरा, खाकी बंगला बालाजी मंदिर, किलेश्वर हनुमान मंदिर, बड़ा देवरा बालाजी मंदिर, पंचमुखी बालाजी बीसभुजा माताजी मंदिर, छोटा देवरा बालाजी मंदिर, टेकरी वाले बालाजी मंदिर, जलेश्वर बालाजी मंदिर सहित जीरन ग्रामीण क्षेत्र से फोफलिया, हरवार, उगरान, परासली, कुचड़ोद, छाछखेड़ी, नयाखेड़ा, धोकलखेड़ा, सकरानी, अरनिया चुंडावत, बांसखेड़ी, तालखेड़ा, बांसखेड़ा, आंकली, हर्कियाखाल, कोटड़ी इस्तमुरार, बरखेड़ा गुर्जर, पीराना, सोकड़ी, बमोरा, बमोरी, ग्वाल तालाब, दलपतपुरा, अघोरिया एवं पावटी के सभी हनुमान मंदिरों की धर्म ध्वजाएं भक्तिभाव से पहुंची। तत्पश्चात सभी धर्म ध्वजाओं का उपस्थित समाज प्रमुखों द्वारा विधि विधान से पूजन किया गया।
नगर के प्रमुख मार्गों से होकर निकली धर्म ध्वजाएं
धर्म ध्वजाएं धूमधाम से जीरन नगर भ्रमण के लिए निकली। बालाजी महाराज की इस निशान यात्रा में बड़ी संख्या में बालाजी भक्त नाचते गाते हुए एवं बालाजी महाराज के जयकारे करते हुए चल रहे थे। धूमधाम एवम हर्षोल्लास के साथ निकली इस धर्म ध्वजा यात्रा से जीरन नगरवासियों में उत्साह एवं आनंद का वातावरण निर्मित हो गया। भक्तिभाव से यह भव्य ध्वजा यात्रा पुन: बाला हनुमान मंदिर पहुंची जहां सभी हनुमान भक्तों द्वारा सर्वकल्याण के लिए ७ बार हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ कर भारत माता की महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया। महाआरती के पश्चात जीरन क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी मथुरालाल पाटीदार सेवानिवृत शिक्षक ने कहा कि जीरन के सभी बालाजी भक्तों का साधुवाद जिन्होंने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस भक्तिमय आयोजन के लिए पंडित शैलेष व प्रमिला जोशी का विशेष साधुवाद, जिन्होंने सब बालाजी भक्तों को इस सुंदर आयोजन में सहभागी बनाया। इस अवसर पर पंडित शैलेष जोशी द्वारा उपस्थित सभी बालाजी भक्तों को प्रतिदिन या साप्ताहिक हनुमान चालीसा पाठ का संकल्प दिलाते हुए 31वे आयोजन पूर्णाहुति में सहभागी होने के लिए भी आग्रह किया गया। संचालन रामजस पाटीदार ने किया। जीरन नगर में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी बालाजी भक्तों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में विशेष रूप से गणपतलाल शर्मा वेक्सीनेटर, रामजस पाटीदार, मथुरालाल पाटीदार, लालू पंचावत, नरेंद्र जारेरिया, जगदीश जारेरिया, ईश्वरलाल सगवारिया, हरिओम भीलावत, अखिलेश शर्मा का विशेष सहयोग रहा।