14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहनों ने कहा मेरी उमर भी तुम्हें लग जाए भाई

बहनों ने कहा मेरी उमर भी तुम्हें लग जाए भाई

2 min read
Google source verification
बहनों ने कहा मेरी उमर भी तुम्हें लग जाए भाई

बहनों ने कहा मेरी उमर भी तुम्हें लग जाए भाई

नीमच. भाई बहन के स्नेह का त्यौहार भाई दूज जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने अपने भाई के मस्तक पर तिलक लगाकर उनकी लंबी आयु की कामना की। वहीं भाईयों ने अपनी बहनों को जीवनभर रक्षा करने का वचन दिया। इस अवसर पर एक दूसरे को उपहार देने का क्रम भी चला।


सालभर में भाई बहन के स्नेह का त्यौहार दो बार आता है। जिसमें एक रक्षाबंधन रहता है। जिसमें बहने भाई के यहां पहुंचकर राखी बांधती है। वहीं भाई दूज पर भाई बहन के यहां जाकर अपनी बहन से तिलक लगवाता है। यूं कहे तो धनतेरस से प्रारंभ होने वाला पांच दिवसीय दीपावली पर्व भी भाई दूज के साथ पूर्ण होता है। पिछले पांच दिनों से जिलेभर में त्यौहारों की जमकर धूमधाम रही।


मेवाड़ा धनगर गायरी समाज ने की गौमाता की पूजा

रामपुरा. प्रतिवर्षानुसार इस साल भी मेवाड़ा धनगर गायरी समाज द्वारा सभी समाजजनों के घर घर जाकर गौमाता का पूजन किया। इस अवसर पर काफी संख्या में समाजजन गीत गाते हुए ढोल की थाप पर नाचते गाते गौमाता का पूजन करते नजर आए। इसी के साथ रामपुरा कॉलेज ग्राउंड में स्थित लौधीपुरा दरवाजे पर पुरानी परंपरा का निर्वहन किया गया। उक्त जानकारी देते हुए अखिल भारतीय धनगर गायरी समाज के युवा महासभा कोषाध्यक्ष शिवम पटीगर ने बताया कि इस अवसर पर काफी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

रामपुरा में मनाई भाई दूज
रामपुरा. नगर में मंगलवार को धूमधाम से भाई दूज मनाई गई। इस अवसर पर बहनों ने अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर भाई को मिठाई खिलाकर भाई बहन ने एक दूसरों को उपहार प्रदान किए।

गोवर्धन पूजा की रही धूम, अन्नकूट भी मनाया

मनासा. खुशियों का त्यौहार दीपावली के चौथे दिन गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज के साथ सम्पन्न हुआ। गोवर्धन पूजन पर मंदिरों की नगरी मनासा में महिलाओं ने गोवर्धन गिरिराज की स्थापना कर पूजन किया। नगर के प्रत्येक मंदिर में भगवान को भोग लगाया गया। वहीं शाम को नगरवासियों ने भगवान के दर्शन कर अन्नकूट का आयोजन किया। जिसमें उपस्थित महिला पुरूषों ने एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। ग्रामीण क्षेत्रों में गोवर्धन पूजन के दौरान खेखरा निकाला गया। खेखरे में उपस्थित लोगों द्वारा एक गाय को पूरे गांव में भ्रमण करवाया गया। जिसका प्रत्येक गांववासियों ने पूजन कर आशीर्वाद लिया। वहीं देर रात खेती के राजा बैलों की पूजा अर्चना कर प्रसादी का वितरण किया गया।