
कलेक्टर एवं एसपी की उपस्थिति में हुई बैठक।
नीमच. सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टोरेट में शुक्रवार को आयोजित की गई। यात्री बसों में पेनिक बटन व सीसीटीवी कैमरा लगवाना सुनिश्चित करें।
बैठक में कलेक्टर मयंक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक सूरजकुमार वर्मा, एडीएम नेहा मीना, यातायात प्रभारी मोहन भर्रावत, आरटीओ रितु अग्रवाल व समिति के सदस्यगण उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने आरटीओ को निर्देश दिए कि वे यात्री बसों में पेनिक बटन व सीसीटीवी कैमरा लगवाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि टीएल की मीटिंग में सभी जिला अधिकारियों को यातायात नियमों के पालन करने के लिए जागरूक किया जाए। जागरूकता संबंधी जानकारी दी जाए। आगामी बुधवार को कार्यालय खुलने के समय में यातायात नियमों के पालन के लिए परिवहन व पुलिस विभाग व्दारा संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। बैठक में हर्कियाखाल फंटे पर हाईमास्क लाईटिंग की व्यवस्था करने, जमुनियाकलां के पास संर्कीण पुलिया पर संकेतक लगाने, बस स्टैंड नीमच की पुलिया पर लाइट लगाने संबंधी विषयों पर भी चर्चा की गई।
नशामुक्त भारत अभियान की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न
नशामुक्त समाज के निर्माण में सभी भागीदार बनें। लोगों के नशामुक्ति के लिए जागरूक किया जाए। भावी पीढी को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जाए। इस कार्य में स्वंयसेवी संस्थाओंए सभी विभागों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। यह बात कलेक्टर मंयक अग्रवाल ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नशामुक्त भारत अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए कही। बैठक में बताया कि नशामुक्ति केन्द्र नीमच में सभी 15 बेड पर नशामुक्ति के लिए मरीज भर्ती हैं। पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। उपसंचालक सामाजिक न्याय अरविन्द डामोर ने जिले में चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान की प्रगति की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में सीबीएन एवं पुलिस नाकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने नशे के विरुद्ध की गई कार्रवाइयों के बारे में विस्तार से बताया। एसपी वर्मा ने ड्रग इंसेपक्टर को निर्देश दिए कि मेडिकल दवाईयों से प्रतिबंधित ड्रग की बिक्री की निगरानी व समीक्षा करें। यह देखें कि किस मेडीकल स्टोर्स को कौन सी ड्रग अधिक मात्रा बिक्री हो रही है। एसपी ने अप्रैल से शराब दुकानों के अहाते बंद हो जाने से उत्पन्न होने वाली स्थिति से निपटने के लिए अभी से तैयारी करने के निर्देश आबकारी व संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में एसपी सूरजकुमार वर्मा, डीएफओ विजयसिंह, एडीएम नेहा मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएस कनेश व जिला अधिकारी, नारकोटिक्स विभाग के अधिकारीए उपस्थित थे।
Published on:
26 Feb 2023 07:15 pm

बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
