
नदी में नहाने गए दादा और पोते पानी में डूबे
नीमच। नीमच सिटी थाना क्षेत्र के केनपुरिया गांव में गुरुवार सुबह नदी पर नहाने के दौरान दादा और पोते पानी में डूब गए। जिन्हें पड़ौस के खेत वाले डूबते देखने पर उनके परिजनों और ग्रामीणों को सूचना दी। जिसके बाद उनकी पानी में तलाश की गई। दादा का शव सुबह साढे आठ बजे निकाल लिया गया, लेकिन पोते का शव तलाशने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। वह दोपहर करीब 12 बजे पानी की गहराई से तलाशकर बाहर निकाला गया। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि केनपुरिया गांव निवासी मांगीलाल पिता हरी सिंह बंजारा उम्र 70 वर्ष पुलिस से रिटार्यड थानेदार है। उनका खेत रेतम नदी के पास है। वह सुबह साढ़े सात बजे करीब दस वर्षीय पोते चिरंजीव उर्फ लव पिता योगेश सिंह बंजारा के साथ नहाने गए थे। जबकि मांगीलाल की पत्नी मथरी बाई खेत पर ही थी। नहाने के दौरान पौता डूबने पर उसको बचाने में दादाजी भी पानी में डूब गए। वहां पर पड़ौसी खेत वाले ने उन्हें डूबता देख परिजनों और ग्रामीणों को सूचना दी। जिसके बाद उनकी पानी में तलाश शुरू की गई। इस दौरान करीब साढ़े आठ बजे दादा मांगीलाल का शव पानी से तलाश कर बाहर निकाल लिया गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने दस बजे जिला अस्पताल के मुर्दाघर भी पहुंचा दिया। लेकिन काफी देर तक पोते का कुछ अता-पता नहीं चलने पर परिवार की चिंता काफी बढ़ रही थी। करीब 12 बजे ग्रामीणों ने पोते के शव को भी तलाश कर बाहर निकाल लिया। पुलिस ने दोनों शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। प्राथमिक जांच में पानी में डूबने से दोनों की मौत हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि नदी के पानी में पानी खींचने के लिए मोटर भी लगा रखी है। संभवत: करंट लगने से भी मौत हो सकती है। क्योकि मांगीलाल को तैरना आता था।
हादसे से गांव में फैली शौक लहर
रिटार्यड थानेदार मांगीलाल और उसके पौते लव की मौत के बाद गांव में खबर सनसनी की तरह फैल गई। वहीं इस दुखद घटना को सुनकर गांव में शौक लहर दौड़ गई। नदी पर ग्रामीणों का तांता लग गया। मृतक मांगीलाल के बेटे छगनलाल ने बताया कि हादसे के सूचना के बाद भी मौके पर समय पर पुलिस नहीं पहुंची काफी देर बाद डॉयल 100 आई, लेकिन कोई जिम्मेदार अधिकारी वहां पर नहीं पहुंचा। मृतक लव से छोटा भाई सिद्धृ (6) है।
Published on:
17 May 2019 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
