नीमच। जिले के नीमच सिटी थाना क्षेत्र में आज सुबह एक हादसा हुआ। घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, घटना की सूचना मिलते ही सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
सिटी थाने में पदस्थ एएसआई किशन सिंह परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि, ग्राम बरूखेड़ा और नेवड़ के बीच एक कच्चा रास्ता है। यहां एक युवक बैसूध अवस्था में मिला। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। फिर सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। शुरूवाती जांच में युवक की मौत हो गई थी और उसकी पहचान राहुल पिता पप्पुदास बैरागी 23 निवासी ग्राम नेवड़ के रूप में हुई, जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से पीएम कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा। वहीं पुलिस ने यह भी बताया कि, घटना को लेकर परिजनों का कहना है कि, युवक बाइक पर सवार था और किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हालांकि पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
फोफलिया ग्राम स्थित खेत में मिला शव
नीमच के जीरन थाना क्षेत्र के ग्राम फोफलिया स्थित खेत में एक व्यक्ति की लाश मिली। जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई, वहीं सूचना मिलते ही जीरन पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस की प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान मथुरालाल पिता मोतीलाल ओड़ 56 निवासी ग्राम फोफलिया के रूप में हुई, वहीं उक्त मृतक लोकल बसों में बतौर खल्लासी व मजदूर पर अपना जीवन-यापन करता था। हालांकि फिलहाल पुलिस मौके पर है और मामले को लेकर जांच कर रही है। मृतक के संबंध में अभी अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।