16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब डोडाचूरा प्रकरण में होगी राणा से पूछताछ

आरोपी राणा को सोमवार को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड मांगा जाएगा। रिमांड मिलने के बाद पुलिस क्विटलों डोडाचूार के मामले में पूछताछ करेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

vikram ahirwar

Nov 20, 2016

Neemuch News

Neemuch News


नीमच। मादक पदार्थों के अवैध कारोबार और सनसनीखेज वारदातों में नामजद कमलसिंह उर्फ राणा से अब जावद पुलिस डोडाचूरा की बड़ी खेप पकड़े जाने के एक प्रकरण में पूछताछ करेगी। आरोपी राणा को सोमवार को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड मांगा जाएगा। रिमांड मिलने के बाद पुलिस क्विटलों डोडाचूरा के मामले में पूछताछ करेगी।

अब तक राणा से गुठलाई गोदाम से डोडाचूरा लूटने के प्रयास में हुई वारदात के बारे में पूछताछ की जा रही थी, जिसमें राणा और उसके साथियों का षडय़ंत्र सामने आया है। कमल राणा और उसके गुर्गों की धरपकड़ तेज कर दी गई है। सोमवार को इस पूछताछ से संबंधित रिमांड की अवधि समाप्त हो रही है। ऐसे में राणा का फिर पुलिस रिमांड मांगा जाएगा।

इन मामलों में होगी पूछताछ

पुलिस अधिकारियों ने पत्रिका को बताया कि वर्ष 2012 में नयागांव चौकी पुलिस द्वारा पकड़े गए 66 क्विंटल 50 किलो डोडाचूरा बरामदगी के मामले में पूछताछ होगी। इसमें दो आरोपियों को मौके से गिर तार किया गया था। अनुसंधान में यह बात पुलिस को पता चली थी कि इस खेप को राजस्थान और हरियाणा पहुंचाने में राणा गिरोह का हाथ है। इस मामले में वाहन कहां से उपलब्ध कराए गए थे, डोडाचूरा कहां से भरा गया था और कहां ले जाया जा रहा था।

फिर करेगी पुलिस खुलासा

इन तमाम बिंदुओं का पूछताछ के आधार पर खुलासा किया जाएगा। जांच में आरोपियों की सं या बढ़ सकती है।
टीआई कमलेश सिंगार ने बताया कि सोमवार को न्यायालय में पेश कर आरोपी राणा का रिमांडमांगा जाएगा। डोड़ाचूरा सहित अन्य वारदातों में गहन पूछताछ की जाएगी।

ये भी पढ़ें

image