पति को मौत के घाट उतारने के बाद प्रेमी व उसके दोस्त के साथ मिलकर पत्नी ने पति की लाश को कुएं में फेंक दिया था। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला कातिलों का राज।
नीमच. अवैध संबंध एक बार फिर एक परिवार के उजड़ने की वजह बन गए। मामला नीमच के जीरन थाने का है जहां बीते दिनों हुई युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। युवक की हत्या उसकी ही पत्नी ने अपने प्रेमी व उसके दोस्त के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात की वजह पत्नी के अवैध संबंध थे जिनकी जानकारी पति को लग गई थी और वो पत्नी व उसके प्रेमी के बीच रोड़ा बन रहा था।
कुएं में मिली थी लाश
पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जीरन थाने पर 4 अगस्त को राजेश कीर नाम के युवक ने आकर सूचना दी थी कि उसका भाई गोपाल कीर रात से गायब है। उसकी लाश घर के पास के कुएं में हो सकती है क्योंकि कुएं के पास उसकी चप्पल पड़ी है। इस सूचना की तस्दीक करने पुलिस मौके पर पहुंची तो कुएं से गोपाल की लाश बरामद हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु की तो जल्द ही एक के बाद एक पुलिस को ऐसे सुराग मिले जो गोपाल की पत्नी पर हत्या का शक जाहिर कर रहे थे।
बीवी निकली कातिल
पुलिस को जांच के दौरान मृतक के किसी से कोई रंजिश या बुराई जैसे तथ्य नहीं मिले, लेकिन धीरे धीरे उसकी पत्नी कांताबाई के साथ में हलवाई गोरधन धनगर के साथ में काम करने की बात सामने आई। डॉक्टरों ने भी मृतक की पीएम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या करने की बात लिखी। इस आधार पर जब पुलिस ने मृतक की पत्नी और हलवाई गोरधन को पकड़कर पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल लिया। मृतक गोपाल की पत्नी ने बताया कि उसके गोरधन के साथ अवैध संबंध हैं और इसके बारे में पति को पता चल गया था। इसलिए हमने उसकी हत्या की साजिश रची और गला घोंटकर हत्या करने के बाद गोपाल के शव को कुएं में फेंक दिया था।
देखें वीडियो- लबालब हुआ तवा डैम, खुले गेट