
विज्ञान के हैं यह प्रयोग, कहीं आप धोखा न खा जाना
नीमच. नींबू से खून निकालना, पानी में आग लगा देना, नारियल पर पानी छिड़क कर आग लगाना आदि प्रयोग कर कुछ लोग भोली भाली जनता को विश्वास में लेकर ठगते हैं। मोटी रकम ऐंठने के लिए वे खुद को साधु बाबा बताकर लोगों को लगातार ठगते रहते हैं। ऐसे ढोंगी बाबा और ढोंगी साधुओं से आमजन को बचाने के लिए शासन ने अनूठी पहल की है। जिससे लोगों को यह भी पता चले कि यह सब चमत्कार नहीं बल्कि सब विज्ञान के प्रयोग हैं।
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में शुक्रवार को एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के करीब 118 हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी के विज्ञान शिक्षकों ने भाग लिया। इन शिक्षकों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा विज्ञान के प्रयोगों का प्रशिक्षण दिया गया, यह सब शिक्षक अब आनेवाले सोमवार से शनिवार तक अपने अपने विद्यालय में बच्चों को प्रशिक्षण देंगे। ताकि बच्चे अपने आसपास, घर, परिवार, रिश्तेदारों आदि को भी उक्त जानकारी देकर जागरूक करें। वे लोगों को बताएंगे कि इस प्रकार की घटनाएं कोई चमत्कार नहीं बल्कि केमिकल का रिएक्शन रहता है। इन रासायनिक प्रक्रियाओं को ही कुछ लोग चत्मकार बताकर भोले भाले लोगों को लूटते हैं।
बच्चों को प्रशिक्षण मिलने के बाद जिला स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन करके 2-2 बच्चों को विद्यालयों से चिन्हित कर पुरस्कृत किया जाएगा। ताकि यह बच्चे आमजन को भी समय समय पर चौपाल, गांव में आयोजित किसी कार्यक्रम आदि में विज्ञान के प्रयोग बताकर ढोंगी साधु व बाबा द्वारा की जाने वाली ठगी से लोगों को बचाने का प्रयास करें।
राष्टीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत विज्ञान के चमत्कारों के माध्यम से स्कूली बच्चों का ज्ञानवर्धन करने एवं जनसामान्य में व्याप्त अंधविश्वास को दूर करने के लिए सभी विद्यालयों में विज्ञान का प्रयोगों के माध्यम से बच्चों तथा जनसामान्य को जागरूक किया जाना है। जिसके तहत मास्टर ट्रेनर्स शरद गेहलोत व जीएल धनगर द्वारा विभिन्न प्रयोगों के माध्यम से सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षित शिक्षक अपने अपने विद्यालयों में समस्त बच्चों को प्रयोग दिखाकर प्रशिक्षित करेंगे। यदि विज्ञान की इन चमत्कारिक घटनाओं का प्रदर्शन स्कूली बच्चों के बीच सतत रूप से किया जाए तो बच्चों में विज्ञान के प्रति रूचि जागृत होगी तथा उनके बौद्धिक ज्ञान में भी वृद्धि होगी। साथ ही बच्चों के माध्यम से इन घटनाओं का प्रचार प्रसार जनता के बीच किया जा सकेगा। जिससे जन सामान्य मेें व्याप्त अंधविश्वास को दूर करने में सहायक होगा। जिससे भोली भाली जनता भी किसी के द्वारा ठगी नहीं जा सकेगी।
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक प्रलयकुमार उपाध्याय ने बताया कि विज्ञान में अनके ऐसी रासायनिक एवं भौतिक घटनाएं हैं। जो चमत्कारिक हैं। ढोंगी बाबा, साधु आदि विज्ञान की इन चमत्कारिक घटनाओं को गांव की भोली भाली जनता के बीच जादुई रूप में प्रदर्शित करते हंै एवं अपने आप को एक सिद्ध बाबा, साधु साबित करने का प्रास करते हैं। ऐसी अनेक घटनाएं प्रकाश में आई है। ये ढोंगी बाबा घटनाओं को गांव की जनता के बीच प्रदर्शित कर उनके घर के भूत को भगाने, उनकी विभिन्न समस्याओं को दूर करने का वादा कर उन्हें अपने झांसे में ले लेते हैं। फिर उन्हें ठगते हैं। जबकि ये विज्ञान की चमत्कारिक घटनाएं हैं।
Published on:
16 Nov 2019 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
