5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजादी के काफी वर्षों बाद भी झालरी ग्राम पंचायत में विकास की राह का इंतजार

- बोरखेड़ी खुर्द तक जाने वाले 2 किलोमीटर मार्ग बदहाली के आंसू रो रहा

3 min read
Google source verification
आजादी के काफी वर्षों बाद भी झालरी ग्राम पंचायत में विकास की राह का इंतजार

आजादी के काफी वर्षों बाद भी झालरी ग्राम पंचायत में विकास की राह का इंतजार

नीमच। जिला मुख्यालय से मात्र 12 किलो मीटर दूर झालरी ग्राम पंचायत के अन्तर्गत आने वाला गांव बोरखेड़ी खुर्द में जाने के रास्ते ग्रामीण कच्चे रास्ते से अपने गांव जाने को मजबूर हैं। झालरी से बोरखेडी खुर्द जाने के लिए स्थानीय ग्रामीणों को दो किलोमीटर रास्ता तय करना पड़ता हैं। वही बारिश के वक्त छात्र-छात्राओं को स्कूल जाने के लिए कीचड़ वाले रास्ते से जाने को मजबूर होना पड़ रहा हैं। बारिश के समय स्कूल के छात्र-छात्राओं का विद्यालय पहुँचना किसी संघर्ष से कम नही होता...दूसरी और बोरखेडी खुर्द से थडोली जावी जाने वाले मार्ग भी पुलिया नही होने के चलते मुसीबत का कारण बना हुआ है, जिसके चलते मासूम बच्चों, व महिलाओं को जल मार्ग से गुजरना पड़ रहा हैं। जहाँ थोड़ी चूक अगर हो जाये तो जान से हाथ भी धोना पड़ सकता हैं।

हालांकि विकास के लाख दावे करने वाली प्रदेश की शिवराज सरकार की यह हकीकत हैं, जहाँ आजादी के इतने वर्षों के बाद भी गांवों में आवागमन दूभर बना हुआ है। इसके साथ ही थडोली की और जाने वाले मार्ग पर पुलिया नही होने के कारण रहवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। भले ही विकास के इस दौर में शहर से लेकर गांव की गलियों तक चकाचक सडक़ें बन गई हो। हर गांव को पक्की सडक़ से जोडऩे के बड़े-बड़े दावे हो रहे हों। लेकिन प्रशासनिक उपेक्षा एवं राजनेताओं में इच्छाशक्ति के अभाव के चलते झालरी से बोरखेडी खुर्द तक जाने वाला मार्ग अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। गांव को जोडऩे वाली इस सडक़ से प्रतिदिन लोग सफर करते हैं। फिर भी किसी को इसकी सुध लेने की फुर्सत नहीं है। सडक़ नही होने के कारण दोपहिया व छोटे वाहन चालकों को तो भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके चलते इस मार्ग पर अक्सर हादसे भी होते रहते हैं। इधर बरसात के दिनों में तो कच्चे रास्ते की हालत और भी नारकीय हो जाती है। पूरी तरह कीचड़मय हो जाती है। जिससे होकर निकलना राहगीरों को मुश्किल हो जाता है। अब तो अभिभावक अपने बच्चे को इस सडक़ से होकर स्कूल भेजने में भी डरते हैं। पता नहीं कब हादसा हो जाए। इसका डर हर दम सताता रहता है। ऐसा नहीं है कि क्षेत्र के लोगों ने इस कच्चे रास्ते की मांग जोर-शोर से नहीं उठाई। लेकिन उनकी आवाज सुनने वाला शायद कोई नहीं है। क्षेत्र के लोगों के लिए यह सडक़ कोढ़ में खाज बना हुआ है। जनप्रतिनिधि की बात करें तो चुनाव के वक्त वोट मांगने पंहुचते हैं। लेकिन फिर पलटकर नही देखते झालरी से 12, साल तक जनपद सदस्य जगदीश गुर्जर एवं इनकी धर्म पत्नी रही, लेकिन इस कच्ची सडक़ को पक्की सडक़ में तब्दील तक नही कर पाए. वही ये वार्ड जनपद अध्य्क्ष शारदा बाई मदन धनगर का आता हैं। लेकिन इन्हे एक साल से अधिक का समय हो गया, लेकिन विकास की सुध इन्होंने भी नही ली। अब ऐसे में जनता जाए तो कहा, वही स्थानीय विधायक दिलीप सिंह परिहार की बात करें तो चुनाव के वक्त वोट मांगने यहाँ नेताजी जरूर आते है, लेकिन इसके बाद गांव के विकास और जनता की समस्या से कोई सरोकार तक विधायक को नही रहता है।


नेवड़ गांव के हाल बुरे
नेवड़ गांव के मुख्य मार्ग पर गड्ढे-कीचड़ के कारण गांव के नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने के बाद भी कोई सुध लेने को तैयार नहीं है गांव के रहवासियों में भारी आक्रोश है। वहीं गांव नेवड में शौचालय पर लगे हुए हैं ताले एक तरफ तो सरकार शौचालय स्वच्छता की बात करती है । लेकिन नेवड में शौचालय को बने हुए 2 साल हो गए कोई जनप्रतिनिधि वह शासन के अनुमान देने अभी तक कोई सुध नहीं ली। रोज राहगीर एवं जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

इनका यह कहना है
बोरखेड़ी खुर्द के लोगों को झालरी तक जाने वाली दो किलोमीटर कच्ची सडक़ को पक्की बनाने की मांग है। जिस पर मैने वहां जाकर स्वयं हालात देखे है। इस पर प्रस्ताव बनाकर इसका निर्माण भी कराया जाएगा।
- दिलीप सिंह परिहार, विधायक नीमच।