14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुले मौसम में जमकर उठाया प्रकृति का लुत्फ

-बाग बगीचों और पर्यटन स्थलों पर छाई चहल पहल-रविवार का दिन रहा मौज मस्ती के नाम

less than 1 minute read
Google source verification

image

editorial neemach

Jul 30, 2017

NM3108

NM3108




नीमच/रतलाम। एक ओर खुला मौसम, दूसरी ओर रविवार का अवकाश, वहीं चहुं ओर हरियाली की चादर ओढ़े प्रकृति। ऐसा लग रहा था, जैसे इस मौसम में इसी दिन की तालाश हर किसी को थी। क्योंकि हर कोई इस अवसर का लुत्फ उठाने रमणीय स्थलों व बाग बगीचों पर नजर आया। ऐसे में कोई प्रकृति के सौंदर्य का लुत्फ ले रहा था, तो कोई पिकनिक मनाकर इस दिन को खास बना रहा था।
बतादें की लगातार हो रही बारिश के बाद जब रविवार की छुट्टी के दिन मौसम खुला तो सभी अपने आसपास के रमणीय स्थलों व बाग बगीचों का लुत्फ लेने पहुंचने लगे। ऐसे में कोई अरावली की पहाडिय़ों के बीच स्थित सुखानंद महादेव, तो कोई जाजू सागर जलाशय, कोई चहुं ओर हरियाली के बीच स्थित किलेश्वर महादेव पर नजर आया। रविवार का अवकाश होने के कारण लोग सुबह से ही सैर सपाटा करने निकल पड़े थे। बच्चे परिजनों के साथ तो युवा अपने साथियों के साथ इस दिन को यादगार बनाने सैर सपाटा करते नजर आए।
सावन के झूलों की रही धूम
शहर में रविवार को सावन के झूलों की धूम भी नजर आई। शहर के बाग बगीचों में पहुंचने वाले बच्चों व युवक युवतियों ने जमकर झूलों का आंनद लिया। ऐसे में बाग बगीचों में लगे झूले भी खाली नहीं नजर आ रहे थे। क्योंकि ठंडे मौसम में झूला झूलने का सुखद एहसास हर कोई लेना चाहता था। इस कारण सब को अपनी बारी आने का इंतजार करना पड़ रहा था।