19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी के इंतजार में बेबस पिता, 20 दिन से कलेक्ट्रेट के बाहर आमरण अनशन पर बैठा

14 महीने पहले लापता हुई थी बेटी..पिता की गुहार- अगर बेटी जिंदा है तो मिलवा दो...मर गई है तो बता दो..

2 min read
Google source verification
neemuch.jpg

नीमच. करीब 14 महीने पहले लापता हुई एक बेटी का बेबस पिता बीते 20 दिन से नीमच जिले में कलेक्ट्रेट के सामने आमरण अनशन पर बैठा हुआ है। बेबस पिता की पुलिस और प्रशासन से सिर्फ दो ही मांगे हैं। 1. अगर उसकी बेटी जिंदा है तो बता दें कि कहां हैं ? 2. अगर बेटी की हत्या हो गई है तो भी उसे बता दिया जाए, जिससे वो उसका अंतिम संस्कार करा दे। हैरानी की बात तो ये है कि बेटी के गायब होने में शामिल होने वाले चारों आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है लेकिन अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि आखिरकार बेटी कहां है ?

ये है मामला..
नीमच कलेक्ट्रेट के बाहर बीते 20 दिन से आमरण अनशन पर बैठे बेबस पिता का नाम राकेश जोशी है। राकेश मनासा इलाके के आतरीमाता गांव के रहने वाले हैं और मंदिर में पुजारी हैं, वो भाजपा के कार्यकर्ता भी हैं। राकेश की 22 वर्षीय बेटी को 14 महीने पहले 23 जनवरी 2021 को चार आरोपी घर से अगवा कर ले गए थे। राकेश का आरोप है कि बेटी के अगवा होने के बाद जब वो पहली बार पुलिस थाने पहुंचे तो टीआई ने उन्हें डांटकर भगा दिया था। इसके बाद बेटी को ढूंढने की गुहार लेकर पिता राकेश सीधे राजधानी भोपाल पहुंचे थे और सीएम व गृहमंत्री को निवेदन किया था। जिसके बाद मनासा पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। मामला राजधानी से लौटकर मनासा आया था लिहाजा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरु की और जांच करते हुए पुलिस 28 जनवरी को आरोपियों तक पहुंच गई। पुलिस ने राकेश की बेटी को अगवा करने वाले रवीन्द्रनाथ योगी, शाहरुख शाह, संदीप मोरी के साथ ही एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जो अभी जेल में हैं।

यह भी पढ़ें- अश्लील MMS बनाकर शादीशुदा महिला को ब्लैकमेल कर हड़पे 1 करोड़ 80 लाख


20 दिन से आमरण अनशन पर बेबस पिता
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भी अभी तक बेटी का कुछ पता नहीं चल पाने से दुखी पिता अब कलेक्ट्रेट के बाहर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। 20 दिन से चल रहा है पिता राकेश जोशी का अनशन लगातार जारी है। दो बार तबीयत बिगड़ चुकी है लेकिन उनकी कहना है कि जब तक पुलिस और प्रशासन उन्हें उनकी बेटी के बारे में सही जानकारी नहीं देता वो अनशन नहीं तोड़ेंगे। उनका कहना है कि अगर बेटी जिंदा है तो उन्हें ये बता दिया जाए कि बेटी कहां पर है और अगर बेटी की हत्या हो गई है तो भी उन्हें बता दिया जाए जिससे कि वो उसका अंतिम संस्कार कर सकें।

यह भी पढ़ें- 5-5 रुपए के कुरकुरे लाए और खेत में बैठकर 7वीं के दो बच्चों ने छलकाए जाम, बिगड़ी तबीयत

पूर्व सीएम दिग्विजय ने ट्वीट कर पूछा सवाल
वहीं इस मामले पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट कर सरकार से सवाल किया है। दिग्विजय ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'राकेश जोशी जो कि संघ से जुड़ा हुआ है, उसकी बेटी महीनों से लापता है। राकेश लगभग एक महीने से भूख हड़ताल पर है। प्रशासन निष्क्रिय है। हिंदू धर्म राजनीति करने वाले मौन हैं।'

यह भी पढ़ें- मंदिर के चबूतरे पर मिली खून से सनी लाश, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान