
कॉमर्स में Admission लेने वाले छात्र बढ़े, students ने कहा - GST के बाद इस फील्ड में ज्यादा हैं स्कोप
नीमच. नि:शुल्क शिक्षा या छात्रवृत्ति, इन दोनों में से एक का चयन उन विद्यार्थियों को करना पड़ेगा। जो शासन की योजना के तहत महाविद्यालय में प्रवेश ले रहे हैं। और फीस माफी व छात्रवृत्ति दोनों योजना में पात्रता रखते हैं। इसलिए शीघ्र ही एक पोर्टल खुलने वाला है। जिसमें विद्यार्थी स्वयं ऑनलाइन किसी एक योजना का लाभ उठाने के लिए एप्लाय कर सकेंगे।
बतादें की वर्तमान में स्नातक और स्नातकोत्तर में प्रवेश प्रक्रिया का दौर चल रहा है। ऐसे में कुछ विद्यार्थी मुख्यमंत्री मेघावी योजना तो कुछ श्रमिक कार्ड योजना के तहत फीस माफी योजना का लाभ ले रहे हैं। वहीं कुछ एससी, एसटी व ओबीसी वर्ग के विद्यार्थी स्कॉलरशिप का भी लाभ ले रहे हैं। लेकिन उन्हें दोनों योजना का लाभ एक साथ नहीं मिल पाएगा। विद्यार्थियों को या तो स्कॉलरशिप या नि:शुल्क शिक्षा दोनों में से किसी एक योजना का ही लाभ मिल पाएगा।
सीताराम जाजू शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्राचार्य ने बताया कि वीसी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार विद्यार्थी या तो फीस माफी के लिए मेघावी योजना , श्रमिक योजना का लाभ ले सकेगा, या फिर स्कॉलरशिप का। ऐसे में एक दो दिन में पोर्टल भी खुल जाएगा। जिसमें विद्यार्थी स्वयं ऑनलाइन पोर्टल पर किसी एक ऑप्शन का चयन कर सकेगा। उन्होंने बताया कि रिक्त पदों के लिए अतिथियों की नियुक्ति के लिए भी शीघ्र आदेश आ जाएंगे।
जिन्हें नहीं मिलती छात्रवृत्ति, वे लेंगे फीस माफी का लाभ
बतादें की जिले में करीब साढ़े ६ हजार विद्यार्थी स्नातक व करीब १५०० विद्यार्थी स्नातकोत्तर में अध्यन करते हैं। इन विद्यार्थियों में से कुछ विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का लाभ मिलता है, तो कुछ छात्राओं को गांव की बेटी तो कुछ को प्रतिभाकिरण छात्रवृत्ति का लाभ मिलता है। चूकि छात्रवृत्ति की राशि करीब ४ से ५ हजार रुपए सालाना होती है। वहीं फीस इस अनुपात में कम होती है। इस कारण जिन विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिलती है। वे फीस माफी योजना का लाभ नहीं लेंगे। वहीं जिन विद्यार्थियों को किसी प्रकार की छात्रवृत्ति नहीं मिलती है। वे फीस माफी वाली योजना का लाभ लेंगे।
Published on:
02 Jul 2018 10:40 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
