13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़े की दीवार धंसी, 4 मवेशियों की मौत

- लगातार वर्षा से बिगड़े हालात- घंटों तक मार्ग रहे बंद

less than 1 minute read
Google source verification

image

editorial neemach

Jul 29, 2017

neemuch-deewar

neemuch-deewar


नीमच/रतलाम।
अंचल में दो दिनों से लगातार तेज वर्षा हो रही है। जलाशयों में पानी की आवक तेजी से हुई है, कुछ जलाशय ओवरफ्लो होने लगे हैं। जीरन में एक बाड़े की दीवार भरभराकर गिर जाने से चार पशुओं की मौत हो गई। दीवार काफी पुरानी और जर्जर थी। पुलिस और ग्रामीणों ने मौके पर राहत कार्य किया।



तड़के धंसी दीवार-

बुधवार रात से ही अंचल में बरसात का दौर जारी रहा। शुक्रवार रात तक हुई भारी वर्षा के कारण पुराने और जर्जर भवनों दीवारों पर असर पड़ा है। जीरन के उपरली पोल मंदिर की बाउंडरीवॉल बारिश के कारण शुक्रवार-शनिवार की रात में ढह गई। दीवार से लगे दुलेसिंह के बाड़े में पशु बंधे थे, दीवार का मलबा उनके ऊपर गिर गया। मलबे में दबने से 2 भैंस, 1 गाय व 1 बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई। दीवार गिरने की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर जीरन पुलिस भी पहुंची और राहत कार्य प्रारंभ किया। सुबह 10 बजे तक दीवार का मलबा हटाने में ग्रामीण और पुलिसकर्मी जुटे थे। मृत पशुओं के शव निकाले जा चुके हैं। सूचना पर एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार और नगर परिषद के सीएमओ घटनास्थल पर गए और मुआयना कर पंचनामा बनाया।



कई मार्ग रहे बंद-

दूसरी तरफ लगातार हो रही वर्षा से जलाशयों में जलस्तर बढ़ गया है। जीरन-कुचड़ोद मार्ग पर आसपास के नालों का पानी जमा होने से रपट पार करना मुश्किल हो गया। जीरन-नीमच मार्ग पर भी हर्कियाखाल के पास पुलिया पर से पानी गुजर रहा था। आसपास के कई मार्ग पानी के तेज बहाव के कारण बंद रहे। घंटों तक वाहन जाम में फंसे रहे। दोपहर बाद स्थितियां सामान्य हो सकी। दिन में मौसम खुल गया था।