बुधवार रात से ही अंचल में बरसात का दौर जारी रहा। शुक्रवार रात तक हुई भारी वर्षा के कारण पुराने और जर्जर भवनों दीवारों पर असर पड़ा है। जीरन के उपरली पोल मंदिर की बाउंडरीवॉल बारिश के कारण शुक्रवार-शनिवार की रात में ढह गई। दीवार से लगे दुलेसिंह के बाड़े में पशु बंधे थे, दीवार का मलबा उनके ऊपर गिर गया। मलबे में दबने से 2 भैंस, 1 गाय व 1 बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई। दीवार गिरने की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर जीरन पुलिस भी पहुंची और राहत कार्य प्रारंभ किया। सुबह 10 बजे तक दीवार का मलबा हटाने में ग्रामीण और पुलिसकर्मी जुटे थे। मृत पशुओं के शव निकाले जा चुके हैं। सूचना पर एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार और नगर परिषद के सीएमओ घटनास्थल पर गए और मुआयना कर पंचनामा बनाया।