
नीमच. खाद वितरण के लिए रविवार को भी मार्कफेड जावद व मनासा के केंद्र खुले रहेंगे। नीमच केन्द्र बंद रहेगा, लेकिन किसानों की सुविधा के लिए नीमच में एमपीएग्रो कृषि उपज मंडी से खाद वितरण की व्यवस्था रहेगी।
आज भी जावद एवं मनासा में मार्कफेड के उर्वरक वितरण केंद्र खुले रहेंगे
जिले के किसानों को उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर मयंक अग्रवाल के निर्देशानुसार उप संचालक कृषि दिनेश मंडलोई ने खाद वितरण की व्यवस्था रविवार को भी की है। मंडलोई ने बताया कि नीमच जिले में 3 हजार मैट्रिक टन यूरिया उपलब्ध हुआ है। शुक्रवार-शनिवार को नीमच रेक पॉइंट पर लगी। 2 रैक से 2900 मैट्रिक टन यूरिया खाद मार्कफेड, मार्केटिंग सोसाइटी, एमपीएग्रो तथा निजी खाद विक्रेताओं को उपलब्धता कराई गई हैं। इसके अतिरिक्त बॉय रोड कोटा से शनिवार को मार्कफेड गोडाउन जावद, नीमच में 100 मैट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति की गई हैं। जिला प्रशासन द्वारा किसानों को खाद निरंतर उपलब्ध कराने के सतत व्यवस्था की जा रही है। उर्वरक वितरण की व्यवस्था को भी बेहतर बनाया गया है। विदित हो कि नीमच जिले में खाद संकट को लेकर किसान काफी परेशान है। किसानों को घंटों कतार में लगना पड़ रहा है तब कहीं जाकर एक कट्टा खाद नसीब हो रहा है। किसान नकद में खाद खरीदने को तैयार है, लेकिन उन्हें इसके लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है। शनिवार को खाद संकट के चलते रामपुरा में किसानों को रोष फूट पड़ा। मार्ग पर जाम जैसे हालात बन गए थे। तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर हालात संभाले। अब शुक्रवार को खाद से भरा रैक नीमच पहुंचा है तो किसानों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद भी जगी है।
Published on:
12 Nov 2022 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
