
विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए अतिथि।
यह बात प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कही। मंत्री सखलेचा ने कहा कि प्रदेश में पिछले ८ माह में २० लाख रोजगार के नये अवसर उपलब्ध कराए गए हैं। नीमच जिले में भी 168 नये उद्योगों की स्थापना का काम प्रारंभ हो चुका है। उन्होंने कहा कि पहले नीमच जिले में 25 से 30 शासकीय चिकित्सक पदस्थ थे। आज जिले में 100 से भी ज्यादा शासकीय चिकित्सक पदस्थ हैं। उनका प्रयास है कि विशेष रोजगारपरक कोर्स प्रारंभ कर नीमच, जावद एवं मनासा के युवाओं को आईटी के क्षेत्र में रोजगार के लिए तैयारी कर्रवाई जाए जिससे वे रोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी को शिक्षा के साथ ही जीवन जीने की कला की सिखाई जानी चाहिए। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत नीमच जिले में काफी अच्छा काम हुआ है। अधिकारी, कर्मचारियों ने घर-घर जाकर 1.45 लाख परिवारों को चिन्हित कर पात्र 1.34 लाख वंचित लोगों को योजनाओं के तहत स्वीकृति जारी की है। जिले के कलेक्टर से लगाकर प्रशासनिक टीम ने बेहतर कार्य किया है। कार्यक्रम को नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार, मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान, जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद आदि ने भी संबोधित किया। संचालन डॉ. राजेश पाटीदार ने किया। आभार जिला पंचायत अतिरिक्त सीईओ अरविंद डामोर ने माना। मंत्री सखलेचा, विधायक परिहार, मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष चौहान व अतिथियों ने जावद क्षेत्र के नीट एवं जेइइ परीक्षा में सफल हुए 23 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। साथ ही स्थापना दिवस समारोह के तहत रांगोली प्रतियोगिता, व्यंजन प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता, रस्साकस्सी प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं, प्रतिभागियों और विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत भी किया।
Updated on:
08 Nov 2022 07:56 pm
Published on:
08 Nov 2022 07:55 pm

बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
