
पफजी गेम खेलते हुए फुकरान का हुआ हार्ट फैल, मौत
नीमच। भारत ही नहीं पूरी दुनिया पर Pubg गेम छाया हुआ है, इंसान बोर होता है तो मोबाइल खोल लेता है और गेम डाउनलोड कर लेता है। वल्र्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिकए गेम खेलने से मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति खराब हो जाती है। यह गेम 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। ये गेम युवाओं में काफ ी चर्चा में हैख् लेकिन इसकी लत भी काफ ी खतरनाक है। जिसको खेलने से कई जगह से अलग-अलग घटनाए सामने आई है, लेकिन नीमच में जो घटना हुई है, वह काफी चौकाने वाली है। शादी कार्यक्रम के दौरान पबजी गेम खेलते समय 16 वर्षीय किशोर का अचानक हार्ट फेल हो गया। उसे परिजन रात को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। हालांकि परिजनों ने पुलिस को लिखित में देकर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं चाही और न ही शव का पोस्टमार्टम करवाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नीमच में चचेरे भाई के शादी कार्यक्रम में में हिस्सा लेने नसीराबाद से नीमच आए थे। गत रात्रि को मूलचंद मार्ग स्थित निवास पर पूर्व पार्षद हारून रशीद कुरैशी के 16 वर्षीय पुत्र फुरहान उफऱ् छोटू अपने एंड्राइड मोबाइल में करीबन ढेड़ घंटे से पबजी गेम खेल रहा था और कह रहा था की इसको मार दो इसी दौरान वह अचंभित होकर गिर गया। परिजन द्वारा उसे तत्काल चिकित्सालय लाया गया। जहा चिकित्सक ने उसे मृत बताया। जिसके बाद परिजन उसे निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। वहां पर भी चैकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। फुरहान एक मेघावी छात्र जो सेंट्रल स्कूल नसीराबाद में कक्षा 12वीं का छात्र था। फुरहान तो अब इस दुनिया में नही है। शादी की खुशी में जवान मौत से माहौल गमगीन हो गया।
इस गेम पर लगे बेन
मृतक फुरहान के पिता हारून रशीद कुरैशी ने बताया कि शाम छह बजे की बात है कि वह नीमच चचेरे भाई की शादी में नसीराबाद से नीमच आए थे। यहां पर सोमवार को फुरहान शादी कार्यक्रम में काफी डांस किया और पटाखे फोड़े थे, वह काफी खुश था। लेकिन दूसरे दिन शाम को मोबाइल पर कान में ईयर फोन लगाकर पबजी गेम खेल रहा था। इसी दौरान वह चिल्लाने लगा मार दूंगा, ब्लास्ट कर दो और बेहोश हो गया। उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सक ने काफी उपचार और प्रयास के बाद रात को मृत घोषित कर दिया। इकलौता बेटा इस अजीब खेल से इस दुनिया और हमारे पास से चला गया। सभी से अनुरोध है कि अपने बच्चों का ध्यान रखे और इस प्रकार के गेम न खेलने दे। वहंीं सरकार इस पर बेन लगाए।
क्या है यह गेम
ब्लू व्हेल चैलेंज के बाद आया] अपने बच्चों को इस तरह रखें। बता देंए ये गेम पिछले साल दिसंबर पर क्रिएट किया गया था। अब तक 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका हैण् जून में ये गेम तीसरा सबसे चर्चित गेम था। ये गेम अब क्कष्ट एंडॉयड और आईओएस पर उपलब्ध है. भारत में कई बच्चे की जानें गईंण् ये गेम स्टेप बाय स्टेप खेलने के बाद एक स्टेप पर सुसाइड के लिए उकसाता है। इस की वजह से कई जानें भी गईंण् लेकिन क्कक्चत्र हैण् इस गेम को ग्रुप बनाकर या अकेले भी खेला जा सकता है। गुजरात पुलिस ने चेतावनी जारी की है कि सरेआम मोबाइल गेम खेलते पाए जाने पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी।
खतरनाक गेम से रखे दूर
एक 16 वर्षीय बालक को लेकर परिवारजन रात को उनके पास आए थे। वह देखने पर आलमोस्टम डेथ था, लेकिन हार्ट फेल होने के कारण पीसी शॉर्ट हार्ट रिवाईज करने के लिए इंजेक्शन लगाए। जिससे की हार्ट चालू हो जाए। हार्ट की मसाज भी की। लेकिन अंत में वह मृत हो गया। उसके माता-पिता ने बताया कि वह पबजी गेम खेल रहा था। इस दौरान चिल्लाकर बेहोश हो गया था। उसे यहां लाने के दौरान मौत हो गई। पूर्व में भी केरल, चेन्नई, मुंबई में इस प्रकार के वीडियो गेम खेलने से मौत हुई है। सभी बच्चों और उनके परिजनों को इस प्रकार के गेम से बच्चों को दूर रखना चाहिए।
- डॉ. अशोक जैन, ह्दय रोग विशेषज्ञ नीमच।
Published on:
30 May 2019 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
