29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gandhi Sagar Dam Neemuch गांधीसागर बांध से लगा रामपुरा शहर में आई बाढ़, आधा शहर जलमग्न

अप्रिय स्थिति से निपटने में सीआरपीएफ जवान कर रहे लोगों की मद

2 min read
Google source verification

नीमच

image

Mukesh Sharaiya

Sep 15, 2019

Gandhi Sagar Dam Neemuch Letest News In Hindi

बस स्टैंड प्रतीक्षालय में भी ७ से ८ फीट में भर गया पानी

नीमच. लगातार हो रही बारिश और गांधीसागर बांध के सभी १९ गेट खोले जाने से रामपुरा शहर आधा डूब गया। रिंगवाल से लगा क्षेत्र पूरी तरह पानी में डूब गया है। निचली बस्तियों में सबसे बुरे हालात हैं। लोगों को रेस्क्यू करने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हैं। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की दो बटालियन भी लोगों की मदद के लिए लगाई गई है। गांधीसागर बांध के डूब क्षेत्र में कई गांवों में पानी भर गया है। आनन फानन में गांव को खाली कराकर ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। बारिश में अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए कलेक्टर, एसपी सहित जिले के विभिन्न विभागों के आला अधिकारी रामपुरा में डेरा डाले हैं।

जिला मुख्यालय कि निचली बस्तियों में भरा पानी
लगातार हो रही बारिश की वजह से जिला मुख्यालय की निचली बस्तियों में एक बार फिर बुरे हालात निर्मित हुए हैं। अम्बेडकर कॉलोनी, एकता कॉलोनी आदि में बारिश का पानी भर गया। बघाना कब्रिस्तान से लगे क्षेत्र में भी पानी भरने की सूचना है। प्रायवेट बस स्टैंड क्षेत्र में नाला पूरे वेग से बह रहा है। योजना क्रमांक 34 में सरस्वती शिशु मंदिर के पीछे पुलिया के ऊपर से पानी बहने से आवागमन प्रभावित हुआ। सीएमओ रियाजुद्दीन कुरैशी ने बताया कि जिला मुख्यालय के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है। कहीं भी अप्रिय स्थिति निर्मित नहीं हुई है। इस साल शहर के नजदीक से बह रहे नालों को समय पर गहरा कराने और उनकी सफाई कराने से पानी बस्तियों में नहीं घुस पाया है। इससे लोगों को भी बड़ी राहत मिली है।

मनासा तहसील के यह 9 गांवों में घुसा पानी
जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी अनुसार लगातार हो रही बारिश की वजह से मनासा तहसील के 9 गांवों में पानी घुस गया है। प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी अनुसार मगरदा के 8 मकान, बुरावन के 11, देवरान के 216, आंतरीबुजुर्ग के 416, राजपुरा के 35, मोलखी बुजुर्ग के 35, मेरिया खेड़ी के 23 मकान बारिश से प्रभावित हुई है। जमलापुरा और सेमली आंतरी में पानी भरने से ग्रामीण प्रभावित हुए हैं, लेकिन मकान डूबे नहीं है। प्रशासन के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। कलेक्टर अजयसिंह गंगवार, पुलिस अधीक्षक राकेशकुमार सगर, अपर कलेक्टर विनयकुमार धोका आदि वरिष्ठ अधिकारी रामपुरा में ही डेरा डाले हुए है। रात्रि विश्राम भी सभी अधिकारी रामपुरा में ही करेंगे। लगातार हो रही बाशि की वजह से अपर कलेक्टर विनयकुमार धोका ने रात में किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित न हो इसके लिए लोक निर्माण विभाग, खनिज विभाग, महिला बाल विकास, मत्स्य विभाग, जिला शिक्षा केंद्र डीपीसी, उद्यानिकी विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, श्रम विभाग के जिला अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से रामपुरा थाने पर पहुंचने के निर्देश जारी किए हैं। गांधीसागर बांध से लगे हुए गांवों में पानी घुसने की आशंका के चलते रात में कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए सभी जिला प्रमुखों को रामपुरा सेक्टर में नियुक्त किया गया।


रामपुरा डूब क्षेत्र के ग्राम देवरान में पानी घुसने से ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। जिन गांवों में पानी घुसने की आशंका है उन्हें खाली कराकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। गांधीसागर बांध के डूब क्षेत्र पर प्रशासन की नजर है। फिलहाल डूब क्षेत्र में क्रिटिकल कंडीशन नहीं है। सतर्कता बरतते हुए प्रमुख विभागों के जिला प्रमुखों को रामपुरा बुलाया गया है।
- अजयसिंह गंगवार, कलेक्टर

Story Loader