3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वयं को साहूकार बताने वाले गोलू मोटवानी और सौरभ कोचट्टा आखिर सलाखों के पीछे

स्वयं को साहूकार बताने वाले गोलू मोटवानी और सौरभ कोचट्टा आखिर सलाखों के पीछे

2 min read
Google source verification
स्वयं को साहूकार बताने वाले गोलू मोटवानी और सौरभ कोचट्टा आखिर सलाखों के पीछे

स्वयं को साहूकार बताने वाले गोलू मोटवानी और सौरभ कोचट्टा आखिर सलाखों के पीछे

नीमच। कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी मामले में अब गिरफ्तार आरोपियों की फेहरिस्त बढ़ती जा रही है। 12 में से अब तक 08 आरोपी को सीबीएन गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि 4 अब भी फरार है। इससे पहले बर्खास्त आरक्षक पंकज कुमावत को गिरफ्तार किया था। पंकज ने पूछताछ में कई पुलिसकर्मियों व अधिकारियों के नाम बताए। साथ ही तस्करी से अर्जित रुपयों को खपाने में सौरभ व गोलू मोटवानी की भूमिका बताई। इसी आधार पर सीबीएन ने पिछले दिनों सौरभ कोचट्टा व प्रकाश उर्फ गोलू मोटवानी को गिरफ्तार किया। जिनकी रिमांड अवधि समाप्त होने पर कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है।

जिला लोक अभियोजक चंचल बाहेती ने बताया कि शनिवार को न्यायालय ने आरोपी सौरभ कोचट्टा व गोलू मोटवानी को जेल भेज दिया। दोनों मनी लांड्रिंग सहित तस्करी से अर्जित रुपयों को जमीनों की खरीद-फरोख्त में खपाते थे। कुख्यात तस्कर जय कुमार सबनानी उर्फ बाबू सिंधी ने दोनों को अपनी संपत्ति में हिस्सेदार बना रखा था। डोडाचूरा तस्करी सहित मनी लांड्रिंग में अब तक 12 लोगों को आरोपियों बनाया है। अब तक सीबीएन ने 8 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि 04 आरोपी अब भी फरार है।उनकी तलाश जारी है।जल्द ही सभी को गिरफ्तार करेंगे। बाहेती ने बताया कि सीबीएन पूछताछ में गोलू व सौरभ ने बाबू सिंधी द्वारा तस्करी में अर्जित रुपयों को कौनसी जमीन व मकान में लगाया उस बारे में बताया।इसके अलावा मनी लांड्रिंग का पूरा ब्योरा एकत्रित किया। बाबू के बैंक ट्रांजेक्शन के आधार पर अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही है।बाबू के सिंडिकेट में 40 से अधिक लोगों शामिल है।फिलहाल 12 आरोपियों को नामजद किया है।अन्य के खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे है।उन्हें नोटिस भेजकर सीबीएन दफ्तर तलब करेंगे।

28 करोड़ की संपत्ति सीज
तस्कर बाबू सिंधी की करीब 28 करोड़ की संपंत्ति को सीबीएन ने सीज किया है। जिसमें मकान, दुकान, वेयरहाउस व गोडाउन सहित अन्य संपत्तियां शामिल है। बताया जा रहा है कि शहर सहित नीमच जिले में विभिन्न जगह बाबू ने गोलू व सौरभ के मार्फत तस्करी के रुपयों को प्रॉपर्टी में खपाया। जिसकी जांच अलग से चल रही है।

बाबू सिंधी का फतेहलाल से कनेक्शन
बताया जा रहा है कि पिछले दिनों पुलिस पर फायरिंग करने वाले तस्कर फतेहलाल उर्फ महावीर नागदा व बाबू सिंधी के बीच कनेक्शन सामने आया है। क्योंकि बर्खास्त आरक्षक पंकज कुमावत इन दोनों की तस्करी करने में मदद करता था। इसके अलावा गिरदौड़ा के समीप वेयरहाउस में बाबू सिंधी व फतेहलाल दोनों का रूपया लगा है। जो पंकज कुमावत के नाम से है। इसलिए सीबीएन अब फतेहलाल नागदा से भी पूछताछ कर सकती है।