
कार्यक्रम में आईजी का स्वागत करते हुए।
नीमच. नीमच की लाल माटी ने मुझें बहुत कुछ दिया है। नीमच की मिट्टी मेरे लिए खास है। मेरा पहला प्रमोशन यहीं हुआ था और इसी माह मेरा रिटायरमेंट भी नीमच से ही हो रहा है। आज देश में सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण केंद्र का अवार्ड नीमच की सीआरपीएफ को मिला है, इसमें सभी का योगदान हैं। सीआरपीएफ के साथ साथ यह नीमच और पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है। सीआरपीएफ का सबसे पहला ट्रेनिंग सेंटर नीमच में ही शुरू हुआ था। कोरोनाकाल में भी हमने 5 हजार लड़कों को ऑनलाइन ट्रेनिंग इस सेंटर से दी हैं।
यह बात सीआरपीएफ के पुलिस महानिरीक्षक बीएस चौहान ने कही। वे गांधीवाटिका में आयोजित सम्मान समारोह के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में बतौर अतिथि आईजी बीएस चौहान, विधायक दिलीपसिंह परिहार, एसपी सूरजकुमार वर्मा, सीआरपीएफ सिटीसी सीईओ वेदप्रकाश, पूर्व नपाध्यक्ष राकेश जैन, भाजपा नेता संतोष चौपड़ा आदि मंचासीन थे। आईजी चौहान के सम्मान समारोह में विधायक परिहार ने कहा कि सीआरपीएफ को जो सम्मान मिला है वो जिले का सम्मान है। ऐसे अवसर बहुत कम आते हैं। परिहार ने कहा कि देश के कौने-कौने से यहां सीआरपीएफ के जवान यहां ट्रेनिंग प्राप्त करने आते हैं। कार्यक्रम को पुलिस अधीक्षक वर्मा और सीआरपीएफ सिटीसी के सीओ वेदप्रकाश ने भी संबोधित किया। अधिकारीद्वय ने सीआरपीएफ के इस सम्मान पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात प्रेस क्लब के सदस्यों ने अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर ओर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष विष्णु परिहार ने दिया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियो को तुलसी का पौधा भेंट किया गया। संचालन धर्मेंद्र शर्मा ने किया। आभार पूर्व अध्यक्ष कपिलसिंह चौहान ने माना।
Published on:
29 Mar 2022 09:03 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
