नीमच. जिले में न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर आठवें दिन भी हड़ताल जारी रही।
कर्मचारियों ने मांग की है कि जब तक शासन हमारी मांगों के ऊपर गहनता से कोई विचार नहीं कर लेता और लिखित आदेश नहीं दे देती तब तक हड़ताल जारी रहेगी। गर्मी का मौसम है और ग्रामीण क्षेत्रों में उल्टी दस्त मलेरिया डेंगू जैसे मरीजों की संख्या बढ़ रही है। कई जगह टीकाकरण भी बंद है, लेकिन विडंबना इस बात की है कि उन्हें कोई स्वास्थ्य सुविधाएं देने वाला नहीं है। ग्रामीण काफी परेशान हैं। लोग शहरों की ओर रुख कर रहे हैं। साथ ही मंगलवार को एएनएम ने थाली बजाकर शासन की कुम्भकर्णीय नींद से जगाने की कोशिश की। शासन से मांगों और समस्याओं को तुरंत हल करने की मांग नीमच जिला अध्यक्ष पुखराज बैरागी ने की है।