
ढोंगी बाबाओं ने पानी से जलाई आग, कौरे कागज पर ला दिए अक्षर,ढोंगी बाबाओं ने पानी से जलाई आग, कौरे कागज पर ला दिए अक्षर
नीमच. जादू, करिश्मा, चमत्कार कुछ नहीं होता है। ढोंगी बाबा और साधु जो कुछ भी अपनी कला बताते हैं वह सब केवल विज्ञान के रासायनिक प्रभाव होते हंै। चूकि लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होती है, इस कारण भोले भाले लोगों इन ढोंगी बाबाओं के चक्कर में अपना सबकुछ लूटा देते हंै। अंत में पछतावा ही हाथ लगता है। इस कारण आमजन और विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए जादू नहीं विज्ञान है समझना समझाना असान है के तहत गुरुवार को शासकीय कन्या उमावि नीमच में छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रयोग करके जागरूक किया।
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत विज्ञान के चमत्कारों के माध्यम से स्कूली बच्चों को ज्ञानवर्धन करने एवं जन सामान्य में व्याप्त अंधविश्वास को दूर करने के लिए जिले के सभी विद्यालयों में विज्ञान के प्रयोगों के माध्यम से जागरूक करने के प्रयास किए जा रहे हैं। ताकि लोग इन ढोंगी बाबा और साधुओं के चुंगल में नहीं फंसे। इसी के चलते गुरुवार को जिला स्तर पर कन्या उमावि नीमच कैंट में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इससे पूर्व शिक्षकों को प्रशिक्षित किया था, जिसके बाद शिक्षकों ने विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया, जिसके बाद प्रत्येक विद्यालय से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दो छात्रों का चयन कर जिला स्तरीय कार्यक्रम किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने उपस्थित होकर प्रदर्शन के माध्यम से विभिन्न प्रकार के चमत्कार तथा जादू दिखाकर उसके पीछे छिपे वैज्ञानिक कारण को बताया। भविष्य में कोई किसी ढोंगी साधु बाबा से ठगाने से बचे इसलिए यह अभियान के रूप में सभी विद्यालयों में चलाया गया, ताकि बच्चे अपने परिजनों व आस पड़ोसियों सहित अन्य लोगों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने ढोंगी साधु बाबा का वेष बनाकर कौरे कागज पर पानी छिड़ककर उसमें अक्षर दिखाए, घी रूपी केमिकल को डालकर आग लगाई, कागज में आग लगाई आदि प्रदर्शन किया।
श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शाकउमावि नीमच कंैट की सुनिता तथा पायल, शाउमावि बोरदिया कला की प्रगति और मनीषा एवं शाउमावि पिपल्यारावजी के अरूण नाथ तथा सूरज को ट्राफी तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक प्रलयकुमार उपाध्याय, जिला विज्ञान अधिकारी अनिल व्यास, संस्था प्राचार्य निर्मला अग्रवाल, ज्ञानपुंज दल सदस्य शरद गेहलोत, राजेश मलिक, केके धनगर, आदित्य शुक्ला,राजेश गेहलोत, जीएल धनगर आदि उपस्थित रहे।
Published on:
29 Nov 2019 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
