जिला मुख्यालय के पास स्थित ग्राम कनावटी में दशहरा पर्व की सुबह राष्ट्रीय स्वयं सेवकों द्वारा पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन गांव के गली मोहल्लों से होता हुआ निकला, जिसे देखने के साथ ही पुष्प वर्षा करने के लिए लोग घरों से निकल सड़क और ओटलों पर आ खड़े हुए। दोनों और पथ संचलन का पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया गया। इससे गांव के सभी मार्गों पर पुष्प की चादर सी बिछ गई थी।