24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nail Cutting Rules: आपके नाखून कर सकते हैं आपकी जिंदगी बर्बाद, इन नियमों को करें फॉलो

नाखून काटना केवल एक आदत नहीं बल्कि ऊर्जा से जुड़ा विषय है। गलत समय, गलत जगह और गलत तरीके से नाखून काटने से नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, जबकि सही नियम अपनाने से जीवन में शांति, संतुलन और सकारात्मक बदलाव आते हैं।

2 min read
Google source verification
nail cutting rules (pc: gemini generated)

nail cutting rules (pc: gemini generated)

Nail Cutting Rules in Astrology: अक्सर हम नाखून काटने को एक साधारण आदत मान लेते हैं, लेकिन ज्योतिष और ऊर्जा विज्ञान के अनुसार नाखून हमारे जीवन से गहराई से जुड़े होते हैं। भले ही नाखून शरीर का डेड पार्ट हों, फिर भी इनमें व्यक्ति की ऊर्जा, ग्रह प्रभाव और भाग्य से जुड़ी सूक्ष्म शक्तियां मौजूद रहती हैं। यही कारण है कि तंत्र-मंत्र और ज्योतिष में नाखूनों का विशेष महत्व बताया गया है।

गलत समय पर नाखून काटने के नुकसान

ज्योतिष के अनुसार मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सामान्य रूप से नाखून नहीं काटने चाहिए। हालांकि कुछ विशेष कुंडलियों में मंगलवार को नाखून काटने से शत्रु बाधा समाप्त होती है।

शाम या रात के समय नाखून काटने से सकारात्मक ऊर्जा का ह्रास होता है और जीवन में अनचाही परेशानियां बढ़ सकती हैं।

यह भी पढ़ें: नाखूनों पर ये सफेद धब्बे कुछ अच्छा होने का देते हैं संकेत, जानिए नाखूनों के रंग से व्यक्ति का भविष्य

नाखूनों से पहचानें ग्रहों के संकेत

  • नाखूनों का काला पड़ना: तांत्रिक या नकारात्मक ऊर्जा का संकेत
  • बार-बार नाखून टूटना या रूखे रहना: शनि-मंगल-राहु की अशुभ युति
  • नाखूनों के आसपास की त्वचा फटना: धन और मान-हानि के योग

इन संकेतों को अक्सर लोग मौसम या हेल्थ इश्यू समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, जबकि इसका सीधा संबंध ग्रहों से होता है।

नाखून काटने की सही जगह और तरीका

  • बेड, सोफा या कुर्सी पर बैठकर नाखून न काटें
  • हमेशा जमीन पर कपड़ा बिछाकर बैठें
  • बंद कमरे में नाखून काटना अधिक शुभ माना जाता है
  • देहरी पर या अनजान लोगों के सामने नाखून काटने से बचें

कटे हुए नाखूनों का सही निपटान

नाखून काटने के बाद उन्हें डस्टबिन में फेंकना अशुभ माना जाता है।

सही तरीका है—

  • नाखून किसी वृक्ष (तुलसी और पीपल को छोड़कर) में डालें
  • या मिट्टी में हल्दी डालकर नाखूनों को धरती में समाहित करें

इससे नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है।

यह भी पढ़ें: क्या हैं अलग-अलग दान के लाभ ? जानें दान करने के नियम और सावधानियां

क्यों जरूरी हैं ये नियम?

नाखून व्यक्ति को जीवन और ऊर्जा दोनों स्तरों पर प्रभावित करते हैं। सही नियमों का पालन करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और ईश्वर की कृपा बनी रहती है।