अरावली की पहाडिय़ों पर स्थित सुखदेव मुनी की तप स्थली सुुखानन्द महादेव में सोमवार को श्रद्धालुओं की अपार भीड़ रही। यहां हरियाली से भरी पहाडिय़ों के बीच करीब 70 फीट ऊंचाई से गिरता झरना श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना है। श्रद्धालु यहां दर्शनों का लाभ लेने के साथ ही प्राकृतिक सौंदर्य का भी लुत्फ उठाते हैं। यहां आने वाला हर व्यक्ति गिरते झरने में नहाने का लुत्फ उठाता है। गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रही। यहां जिलेभर सहित राजस्थान से भी लोग सावन माह में पहुंचते हैं। इसी के साथ जिलेभर से कावडि़ए भी आकर सुखानंद के गिरते झरने का जल लेकर सुखानंद सहित अपने अपने क्षेत्र में स्थित शिव शंकर का अभिषेक करने के लिए लेकर जाते हैं। इस कारण यहां से कावड़ यात्रियों के जत्थे भी निकलते नजर आते हैं।