
Gram Panchayat Assistant Recruitment Case
नीमच. गांवों के विकास के लिए सरकार कई योजनाएं बना भी रही है उन्हें जोरदार ढंग से लागू भी किया जा रहा है। बड़ी-बड़ी योजनाएं दनादन स्वीकृत की जा रही है। जिले का एक गांव ऐसा है जहां पर सरकार की योजनाएं सरपंच, सचिव और सहायक सचिव ने कुछ अपने ढंग से लागू की। अब यह ढंग कैसा था कि पूरा गांव ही इक_ा होकर नीमच कलेक्टर के पास पहुंच गया।
मनासा जनपद पंचायत के अंतर्गत जालीनेर में सरकार की तमाम बड़ी योजनाओं और विकास कार्यों में खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है। त्रस्त ग्रामीण मंलवार को बड़ी संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचे, यहां कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार मुकेश बामनिया को ज्ञापन देकर गड़बडिय़ां बताई।
दोपहर में दो ट्रेक्टर-ट्रॉली और अन्य वाहनों से बड़ी संख्या में जालीनेर के ग्रामीण कलेक्टोरेट में पहुंचे थे। यहां उन्होने सरपंच, सचिव और सहायक सचिव के विरूद्ध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होने नायब तहसीलदार को ज्ञापन देकर भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करने और कार्रवाई करने की मांग की।
ज्ञापन में बताया गया कि पंचायत के अंतर्गत तालाब, नाडेप, नाली, नाला, पुलिया, सुदूर सड़क, आरसीसी, बाउंडरीवॉल आदि के निर्माण में भारी भ्रष्टाचार किया गया है। यहां तक की गरीबों की पेशन योजनाओं में भी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। निर्माण कार्यों में मानक सामग्री का उपयोग नहीं किया गया, बिना जीएसटी, टीन नंबर के बिल लगाकर भुगतान निकलवा लिया गया।
हितग्राहियों से की अवैध वसूली -
ज्ञापन के अनुसार प्रधानमंत्री आवास, कपिलधारा कूप निर्माण में हितग्राहियों से पंचायत के कर्मियों एवं सहयोगियों द्वारा १० से १५ हजार रुपए तक लिए गए। एक सहसचिव कियोस्क संचालित करता है उसके द्वारा हितग्राहियों से अंगुठा लगवाकर खुद के खाते में राशि ट्रांसफर करवा ली जाती है। मनरेगा के अंतर्गत पंचायत में श्रमिकों के जरिए काम नहीं हो रहे हैं। जेसीबी से कार्य हो रहा है। फर्जी तरीके से मजदूरों के मस्टर रोल भरकर मजदूरों के खाते से पैसे निकाले जा रहे हैं। शासन की योजनाओं का लाभ न देने के नाम पर मजदूरों को धमकाया जाता है।
सड़क में भी गड़बड़ी-
्रग्रामीणों के अनुसार पंचायत में सीसी रोड़ निर्माण, सुदूर सड़क योजना अंतर्गत आमलीखेड़ा मार्ग पर पुराने रोड़ पर ही मोरम डालकर उसे नई सड़क बताकर पूरा भुगतान ले लिया गया। खेतपालिया में तलाई निर्माण में भारी अनियमितता बरती गई।
ग्रामीणों ने पंचायत के अंतर्गत सभी कार्यों की जांच करने और दोषियों पर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में गोवर्धन गुर्जर, मनोहरसिंह बावरी, कारूलाल, समरथ गुर्जर, देवीसिंह भाटी, अन्नूसिंह, धीरज मंचारिया, देवगिर, कलमबाई, किशोर, पृथ्वीराज सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
Published on:
07 Aug 2018 10:06 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
