7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मप्र और राजस्थान एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड ने की राणा से पूछताछ

राजस्थान और मध्यप्रदेश की एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड टीमों ने आरोपी कमल राणा से गहन पूछताछ की। यह खंगालने की कोशिश की गई कि मादक पदार्थों की तस्करी के जरिए आतंकी गतिविधियों को प्रश्रय तो नहीं मिला।

2 min read
Google source verification

image

vikram ahirwar

Oct 29, 2016

Neemuch News

Neemuch News



नीमच। अपराधों की दुनिया में मादक पदार्थों की तस्करी का बड़ा नेटवर्क चलाने वाला आरोपी कमलसिंह उर्फ राणा सौंधिया जब नीमच पुलिस के हत्थे चढ़ा तो खुफिया व सुरक्षा एजेंसियों की भी हरकत बढ़ गई है। राजस्थान और मध्यप्रदेश की एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड टीमों ने आरोपी कमल राणा से गहन पूछताछ की। यह खंगालने की कोशिश की गई कि मादक पदार्थों की तस्करी के जरिए आतंकी गतिविधियों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रश्रय तो नहीं मिला। कमलसिंह उर्फ राणा को बुधवार को एसपी मनोज कुमार सिंह द्वारा तैयार किए केंट पुलिस के विशेष दस्ते ने सवाईमाधोपुर के पास एक होटल से गिरफ्तार किया था। आरोपी को गुरुवार को मीडिया के सामने लाया गया। राणा को 2 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर लिया है।

किसने दिया प्रश्रय यह भी पड़ताल

राणा अब तक किसी न किसी के प्रश्रय से बचता रहा है। जब राणा के गिरोह का कई अपराधों में नाम सामने आया तो कार्रवाई में भी ढिलाई हुई। इन तमाम परिस्थितियों के लिए कौन-कौन जिम्मेदार है और कौन सफेदपोश, अधिकारी या अन्य किस रूप में जुड़े थे। उनके क्या हित थे।ऐसी तमाम जानकारियां पूछताछ में पता करने की कोशिश की जा रही है।

एटीएस के एसपी व अधिकारी पहुंचे नीमच

राणा की गिरफ्तारी में मप्र एटीएस का खास योगदान रहा था। एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड के कार्याधिकार में आतंकी गतिविधियों के अलावा नारकों यानि मादक पदार्थों की तस्करी के हाई प्रोफाइल मामले भी आते हैं। सवाईमाधोपुर में हुई कार्रवाई से लगाकर आरोपी को गिरफ्तार कर नीमच लाने तक मध्यप्रदेश एटीएस की टीम, नीमच पुलिस के साथ रही। यहां आने के बाद एटीएस आईजी के निर्देश पर एटीएस एसपी शुक्रवार को नीमच पहुंचे। दोपहर में राजस्थान एटीएस की एक टीम उदयपुर से नीमच पहुंची। केंट थाने में एसपी मनोज कुमार सिंह की मौजूदगी में दोनों एटीएस टीमों ने आरोपी राणा से लंबी पूछताछ की। पूछताछ का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। माना जा रहा है कि कई जानकारियां राणा से जुटाई हैं, उसके अनुसार अब बड़ी कार्रवाइयां भी हो सकी हैं।

बड़े नेटवर्क का डाटाबेस तैयार

राणा से की गई पूछताछ में मादक पदार्थों की बड़े पैमाने पर तस्करी करने वालों के नेटवर्क को पुलिस ने खंगाला है। नीमच पुलिस तस्करों का डाटा बेस तैयार कर रही है। पता चला है कि आरोपी पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के बड़े तस्करों के अलावा दक्षिण भारत तक अपने काले साम्राज्य का नेटवर्क जमा चुका था।

राणा के गुर्गे 5 दिन के रिमांड पर

राणा के गिरोह से जुड़े भारतसिंह चौहान निवासी आकली, हुसैन मंसूरी और जितेंद्रसिंह निवासी हर्कियाखाल को न्यायालय में पेश किया, जहां उन्हें 2 नवंबर तक रिमांड पर सौंपा है। जीरन टीआई ने बताया कि यहां दर्ज प्रकरण के सिलसिले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। चोरी के वाहनों, मादक पदार्थों की तस्करी के प्रकरण भी यहां पर दर्ज हैं।

कई प्रकरणों में पूछताछ करना है

आरोपी कमल राणा से पूछताछ की जा रही है। एटीएस की अलग कार्रवाई होती है वे जरूरत के मुताबिक पूछताछ करते हैं। पुलिस की पूछताछ जारी है। कई प्रकरणों में पूछताछ की जाना है, यह प्रक्रिया लंबी चलेगी।

- मनोज कुमार सिंह, एसपी नीमच

ये भी पढ़ें

image