13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रक्तवीरों को स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र व पौधा भेंट किया जाएगा सम्मानित

रक्तदान करने वालों की बनाई जाएगी रक्तवीर डायरेक्टरीजिले में आज शहीदों को समर्पित आयोजित होंगे 32 रक्तदान शिविर

2 min read
Google source verification

नीमच

image

Mukesh Sharaiya

Aug 11, 2023

रक्तवीरों को स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र व पौधा भेंट किया जाएगा सम्मानित

शिविर स्थल पर तैयारियों का जायजा लेते हुए प्रशासनिक अधिकारीगण।

नीमच. यूं तो नीमच रक्तदान और नेत्रदान के क्षेत्र में अपनी अलग की पहचान बनाए हुए है। रक्तदान को लेकर भी जनता में जागरूकता है। अब एक नया विश्व रिकार्ड भी नीमच जिले के नाम दर्ज होने वाला है। 11 हजार से अधिक लोगों का एक दिन में सामूहिक रूप से स्वैच्छा से रक्तदान करने का। 12 अगस्त को आयोजित इस रक्तदान महाअभियान को लेकर शुक्रवार को कलेक्टर ने विभिन्न शिविरों का अवलोकन किया।

३२ शहीदों की स्मृति में आयोजित होंगे ३२ रक्तदान शिविर
कलेक्टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन में शनिवार को सभी के सहयोग से जिले में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत शहीदों के नाम रक्तदान महाअभियान आयोजित किया जा रहा है। देश के परमवीर च्रक एवं अशोक चक्र से सम्मानित 32 शहीदों को समर्पित 32 स्थानों पर वृहद रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में रक्तदान के लिए अब तक 11 हजार से अधिक रक्तवीरों ने अपना ऑनलाईन पंजीयन कराया है जो इन शिविरों में स्वैच्छिक रक्तदान करेंगें। एक दिन में 11 हजार से अधिक रक्तदान का यह अपने आप में एक रिकार्ड कायम होगा। कलेक्टर ने बताया कि रक्तदान महाअभियान में रक्तदान करने वाले रक्तदाता को स्मृति चिन्ह, स्वरूप की चेन, प्रशस्ति पत्र एवं गमले के साथ पौधा भेंट किया जाएगा। साथ ही 25 से अधिक का रक्तदान कर चुके स्टार रक्तदानदाताओं को भी सम्मानित किया जाएगा। रक्तदाताओं की डायरेक्टरी भी प्रकाशित की जाएगी। कलेक्टर ने रक्तदान शहीदों के नाम अभियान में सहभागी बनकर अधिकाधिक लोगों से रक्तदान का आव्हान किया है।
इन सेंटरों पर आयोजित होंंगे रक्तदान शिविर
डिप्टी कलेक्टर किरण आजंना ने बताया कि परमवीर चक्र से सम्मानित मेजर सोमनाथ शर्मा को समर्पित रक्तदान शिविर माहेश्वरी भवन नीमच में आयोजित किया जा रहा है। नायक जदुनाथसिंह के नाम अग्रवाल पंचायत भवन बघाना, सेकण्ड लेफ्टीनेट राम राघोराणे के नाम सीआरपीएफ केंपस नीमच, हवलदार मेजर पीरूसिंह के नाम ब्लड बैंक नीमच, लायंस नायक करमसिंह के नाम हॉस्पिटल जीरन, केप्टन गुरुबचनसिंह सलारिया के नाम सामुदायिक भवन पालसोड़ा, मेजर धनसिंह थापा के नाम सरवस्ती स्कूल बोरदियाकला, सुबेदार जोगेंदरसिंह शूरसेनी राजपूत के नाम माली समाज धर्मशाला सावन, मेजर शैतानसिंह भाटी के नाम आदिम जाति छात्रावास चीताखेड़ा, वीर अब्दुल हमीद मसूदी के नाम हॉस्पिटल बिलसलवास कलां, लेफ्टीनेट कर्नल एबी तारापुर के नाम व्दारकापुरी मनासा, लायंस नायक अलबर्ट एक्का के नाम जनपद हॉल मनासा, फ्लाईंग ऑफिसर निर्मलजीतसिंह सेखो के नाम पंचायत भवन भाटखेड़ी, सेकंड लेफ्टीनेट अरूण खेतरपाल के नाम हास्पिटल कुकड़ेश्वर, मेजर होशियारसिंह दहिया के नाम चारभुजा धर्मशाला कंजार्डा, मेजर रामास्वामी परमेश्वरम् के नाम हास्पिटल रामपुरा, केप्टल मनोजकुमार पाण्डे के नाम पाटीदार धर्मशाला चचोर एवं परमवीर चक्र से सम्मानित केप्टन विक्रम बत्रा के नाम समर्पित पाटीदार धर्मशाला देवरी खवासा में रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसी तरह अशोक चक्र से सम्मानित नायक नरबहादुर थापा के नाम हास्पिटल जावद, हवलदार बचीतरसिंह के नाम सरवानिया महाराज, फ्लाईंग लेफ्टीनेट सुहास बिश्वास के नाम पाटीदार धर्मशाला डिकेन, मेजर सुदरसिंह के नाम पंचायत भवन मोरवन, लेफ्टीनेट कर्नल जगन्नाथराव चिटनीस के नाम सामुदायिक भवन लासुर, सेकंड लेफ्टीनेट पोलुरमुत्तुस्वामी रमन के नाम धाकड़ धर्मशाला अठाना, हवलदार जोगेन्दरसिंह के नाम हास्पिटल नयागांव, केप्टन एरिक जेम्स टकर के नाम हास्पिटल सिंगोली, केप्टन उम्मेदसिंह माहरा के नाम जैन धर्मशाला झांतला, नायब सुबेदार गुरनामसिंह के नाम हास्पिटल कदवासा, लेफ्टीनेट रामप्रकाश रोपेरिया के नाम चारभुजा सराय कांकरिया तलाई, नायक निर्भयसिंह सिसोदिया के नाम सराय उमर, सेंकड लेफ्टीनेट राकेशसिंह के नाम नगरपालिका भवन बस स्टैंड रतनगढ़ एवं अशोक चक्र से सम्मानित केप्टन संदीप सांखला के नाम समर्पित रक्तदान शिविर, हनुमान मंदिर दौलतपुरा फंटा जाट पर आयोजित किया जा रहा है। शहीदों को समर्पित इस रक्तदान महाअभियान में अधिकाधिक नागरिकों से रक्तदान करने की अपील कलेक्टर दिनेश जैन ने की है।