24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चमत्कार : हनुमान भक्त के घर की दीवार पर अचानक उभर आई हनुमान जी की आकृति, दूर दूर से देखने आ रहे लोग

हनुमान भक्त के घर के बाहर आसपास रहने वाले लोगों की उस समय भीड़ लगने लगी, जब सुबह सुबह से उनके घर की दीवार पर हनुमान जी की प्रतिमा की आकृति बन गई।

2 min read
Google source verification
News

चमत्कार : हनुमान भक्त के घर की दीवार पर अचानक उभर आई हनुमान जी की आकृति, दूर दूर से देखने आ रहे लोग

नीमच. भारत एक दार्मिक परंपराओं और अनूठी मान्यताओं का देश है। यहां के लोगों में देवी - देवताओ के प्रति असीम श्रद्धा और भक्ति है। कई बार उनके साथ ऐसे घटनाक्रम घटते हैं, जो चम्तकार से काम नहीं होते। ऐसा ही एक नजारा मध्य प्रदेश के नीमच जिले के अंतर्गत आने वाले गांव जयसिंहपुरा में गुरुवार को देखने को मिला। यहां एक हनुमान भक्त के घर के बाहर आसपास रहने वाले लोगों की उस समय भीड़ लगने लगी, जब सुबह सुबह से उनके घर की दीवार पर हनुमान जी की प्रतिमा की आकृति बन गई। इस अजब गजब घटना को जिस किसी ने भी देखा वो दंग रह गया। इलाके में हर तरफ अब इसी बात की चर्चा जोर पकड़ रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, गांव के पवन बैरागी जो कि, भगवन हनुमान के भक्त होकर उनमे अपनी अपार श्रद्धा रखने के साथ ही उनका पूजन पाठ रोजाना करते हुए श्री हनुमान भगवान का सालो चोला भी चढ़ाते आ रहे हैं। गुरुवार को उन्हीं के घर की बाहरी दीवार पर ये चमत्कारीय घटनाक्रम घटी है। बताया जा रहा है कि, सुबह 11 बजे के बाद अचानक ही घर की दीवार पर हनुमान जी की आकृति बनने लगी जो देखते ही देखते हनुमान जी कि प्रतिमा हाथ में संजीवनी पर्वत लिए साफ दिखाई पड़ने लगे।

यह भी पढ़ें- बारिश ने बिगाड़े सब्जियों के दाम, कीमत 40 से 200 रुपये प्रति किलो पहुंची, जानिए आज के रेट


हर किसी में मन यही सवाल ? आकिर प्रतिमा बनी कैसे

बस फिर क्या था जैसे ही इस बात की सूचना घरवालों को लगी और बात गांव में फैली तो यहां तांता सा लग गया। हर किसी को यहीं आश्चर्य है कि, आखिर ये प्रतिमा बनी तो बनी कैसे ? जबकि पवन के परिजन के साथ साथ खुद पवन का मानना है कि, ये भगवन हनुमान का ही कोई चमत्कार है। उनका मानना है कि, उनकी श्रद्धा - भक्ति के चलते ही हनुमान जी इस रूप में दर्शन देने पधारे हैं।

अब राशन दुकान पर कम दाम पर मोबाइल डाटा भी मिलेगा, देखें वीडियो