महाअष्टमी के पावन पर्व पर शहर में गरबों की धूम रही। इस अवसर पर विधायक दिलीपसिंह परिहार ने उपनगर बघाना स्थित लोधा मोहल्ला में लोधा नवयुवक मण्डल द्वारा आयोजित गरबा पंडाल में पहुंचकर मां जगदम्बे की आरती की। परिहार ने यहां दो कन्याओं के पैर पूजकर उनसे आशीर्वाद लिया। परिहार ने कहा कि आज कन्यायों की भू्रण हत्याओं के कारण जनसंख्या संतुलन बिगड़ा है। इसलिए बेटी को आने दो। बेटी है तो कल है।