नीमच

शो रूम से टेस्ट ड्राइव के बहाने स्कूटी लेकर भागा बदमाश…

mp news: शो रूम के सेल्समैन को स्कूटी की टेस्ट ड्राइव लेने के झांसा देकर स्कूटी लेकर भागा बदमाश, सीसीटीवी में कैद आरोपी..।

less than 1 minute read
Jul 04, 2025
टेस्ट ड्राइव के बहाने स्कूटी लेकर भागा बदमाश। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश के नीमच के सिटी थानांतर्गत ग्राम गिरदौड़ा स्थित शोरूम से एक अज्ञात व्यक्ति टेस्ट ड्राइव के बहाने स्कूटी लेकर फरार हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। बदमाश स्कूटी खरीदने के बहाने शोरूम पर पहुंचा था जहां सेल्समेन ने उसे स्कूटी दिखाई जिसके बाद स्कूटी की टेस्ट ड्राइव लेने का कहकर बदमाश चकमा देकर स्कूटी लेकर भाग गया। काफी देर तक जब वो वापस नहीं आया तो सेल्समेन ने मालिक और पुलिस को सूचना दी।

टेस्ट ड्राइवर के बहाने स्कूटी लेकर भागा

घटना श्री बालाजी इंटरप्राइजेस इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम की है। शोरूम संचालक विनोद नागदा ने बताया कि दोपहर करीब 2.15 बजे एक अज्ञात युवक उनके शोरूम पर आया। उसका कहना था कि वह मूलत: रामपुरा का निवासी है। वर्तमान में इंदिरा नगर नीमच में रहता है। युवक ने कहा कि उसकी बेटी कॉलेज में पढ़ती है। उसके लिए इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदना है। उसने स्कूटी की टेस्ट ड्राइव की मांग की। विनोद नागदा और उनके सेल्समैन गोपाल मेघवाल ने स्कूटी टेस्ट ड्राइव के लिए दे दी।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

काफी देर तक जब युवक स्कूटी लेकर नहीं लौटा तो शोरूम संचालक और कर्मचारियों ने आसपास के क्षेत्रों, गांवों और मुख्य मार्गों पर स्कूटी व युवक की तलाश की। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। शाम को नीमच सिटी थाने पर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। सेल्समैन गोपाल मेघवाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पूरी वारदात शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।

Published on:
04 Jul 2025 09:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर