2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में पहली बार पकड़ाया डामर टैंकर, जानें आखिर क्यों ?

mp news: तस्कर शेर तो पुलिस सवा सेर...स्मगलर के तरीके को पुलिस ने किया बेनकाब...धरी रह गई सारी चालाकी...।

2 min read
Google source verification
neemuch

डामर टैंकर में डोडा चूरा की तस्करी। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: आपने सेर को सवा सेर मिलने वाली कहावत तो सुनी होगी..कुछ ही मामला मध्यप्रदेश के नीमच जिले में सामने आया है। यहां एक स्मगलर ने बड़ी ही चालाकी से डोडा चूरा की तस्करी का प्लान बनाया लेकिन पुलिस ने उसकी सारी चालाकी बेनकाब कर दी और 486 किलो डोरा चूरा के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया। तस्कर डामर के टैंकर में डोडा चूरा की तस्करी कर रहा था। ये पहली बार है जब पुलिस ने डामर के टैंकर में तस्करी किए जाने का मामला पकड़ा है।

डामर के टैंकर में डोडाचूरा..

नीमच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक जीप के जरिए एक डामर टैंकर को खींच कर ले जाया जा रहा है। इस डामर टैंकर में बड़ी मात्रा में डोडा चूरा भरा हुआ है। पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लिया और तुरंत नीमच-मनासा नाके पर नाकेबंदी की। इसी दौरान जीप डामर टैंकर को लेकर आती हुई नजर आई तो पुलिस ने रोककर उसकी तलाशी ली तो नए तरीके से डामर टैंकर में मादक पदार्थ डोडा चूरा छिपा कर रखा हुआ था। पुलिस ने जीप चालक को गिरफ्तार करते हुए डोडा चूरा को जब्त किया है।

486 किलो डोडा चूरा जब्त

पुलिस ने जब डामर टैंकर की तलाशी ली तो उसमें 486 किलो डोडा चूरा बरामद हुआ। पुलिस ने डोडा चूरा को जब्त करते हुए जीप चला रहे युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक का नाम सुरेश भील है जो कि नेवड़ गांव थाना नीमच सिटी का रहने वाला है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। ये पहली बार है जब पुलिस ने डामर टैंकर से डोडा चूरा की तस्करी पकड़ी है। इससे पहले उसने हर्कियाखाल सांधे पर लोहे की अलमारियों में डोडाचूरा जब्त किया था।