13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांसद सुधीर गुप्ता का महिला जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जलाया पुतला

सांसद का पुतला जलाते कांग्रेस कार्यकर्ता।

2 min read
Google source verification
patrika

सांसद सुधीर गुप्ता का महिला जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जलाया पुतला

नीमच। सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा नीमच शहर के साथ दोगला व्यवहार करते हुए कोई बड़ी सौगात जिले को नहीं देने के चलते जिला महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कारगिल चौराहे पर मंगलवार को उनका पुतला दहन कर नारेबाजी की।

जिला महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा सांभर ने बताया कि सांसद सुधीर गुप्ता मंदसौर के स्थानीय है। जिसके चलते संसदीय क्षेत्र नीमच के साथ दोगला व्यवहार कर रहें हैं। आज जिले की हालत काफी दयनीय है। जिस विकास की वह बात करत है। वह रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम के दौरान गए थे। एक बार गाड़ी से उतरकर सड़क भी देखते तो उन्हें यहां के विकास कार्य अच्छी तरह दिख जाता। स्टेशन से सीआरपीएफ केम्पस को जाने वाले सड़क की काफी दुदर्शा है। बड़े-बड़े गड्ढ़े है। वहीं जिले में जिला चिकित्सालय की काफी दयनीय हालत है, ट्रोमा सेंटर बनकर तैयार हो गया है, लेकिन एक भी विशेषज्ञ चिकित्सक की नियुक्ति नहीं हो पाई है। वहीं नेशनल हाईवे भी यहां से खिसका दिया गया है, एयरपोर्ट को भी मंदसौर ले जाने की तैयारी है। रेलवे स्टेशन समपी धनेरिया कला पर ओवरब्रिज बनना था, जिसे अंडर ब्रिज कर दिया। योजना का २५ प्रतिशत काम भी नहीं हुआ है। इन्हीं मुद्दो को लेकर सांसद का पुतला दहन किया गया और विरोध जताया गया। इस दौरान महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कल्पना श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष चेतना लालका, पार्षद लप्पू आपा, लीला बसंल सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थी।

.................................................
ब्लॉक कांग्रेस नीमच ने दी चित्रकूट के बच्चों को श्रद्धांजलि

नीमच। विगत दिनों चित्रकूट में दो जुड़वा बच्चों की स्कूल की बस से अपहरण कर निर्मम हत्या की गई, जिससे प्रदेश के सभी नागरिकों में भारी अक्रोश है। आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वधान में विजय टॉकिज चौराहे पर मोमबत्ती जलाकर तथा 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बृजेश सक्सेना ने कहा कि इस हत्या के दोषियों को पहचान कर जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए श्रद्धांजलि सभा में अनिल चौरसिया बृजेश मित्तल भगत वर्मा दिग्विजय सिंह आमली खेड़ा आशा सांभर राकेश अहीर संजीव पगारिया सामंत सिंह चौहान गजेंद्र यादव रमेश कदम पार्षद साबिर मसूदी, योगेश प्रजापति, विनोद बोरीवाल, शहीद काले, इकबाल कुरैशी, पूर्व पार्षद इस्लाम कुरेशी, संजय पंवार, पुष्कर सिंह चौहान, मनोहर अंब, विमल नागौरी, रमेश पारीक, पाली छाबड़ा, सपना नागोरी, सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित थे।