
नीमच। जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र के जाट चौकी से जुलाई माह में रोशनदान से देर रात को फरार हुए मादक पदार्थ तस्करी के आरोपी सत्तू बैरवा के मामले में जांच के बाद एएसपी राजीव कुमार मिश्रा ने चौकी प्रभारी सुमित मिश्रा सहित स्टाफ की भूमिका को संदिग्ध बताते हुए जांच रिपोर्ट में उन्हें क्लिनचिट नहीं दी है और जांच को उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दिया है। जिसके बाद पूर्व चौकी प्रभारी एसआई सुमित मिश्रा, आरक्षक जफर मुल्तानी की सर्विस पर खतरा मंडरा गया है।
जिले के रतनगढ़ थाने की जाट चौकी से जुलाई माह में रात 2 से 3 बजे के बीच एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार आरोपी सत्यनारायण उर्फ सत्तू बैरवा हवालात में वेंटिलेशन का सरिया निकालकर फ रार हो गया। इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी राकेश सगर चौकी ने लापरवाही पर चौकी प्रभारी सुमित मिश्रा व ड्यूटी पर तैनात आरक्षक जफर मुल्तानी को निलंबित कर जांच एएसपी राजीव मिश्रा को सौंपी थी। वहीं पुलिस ने फरार आरोपी को शरण देने में उसके मामा के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी कर उसे जेल भेजा था। वहीं आरोपी को भी नीमच से ही कैंट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिस पर दस हजार का ईनाम घोषित था।
यह था मामला
जाट चौकी पुलिस ने ६ जुलाई शनिवार रात सागारानी माता मंदिर के पास चैकिंग के दौरान पुलिस ने पिकअप आरजे 36 जीए 1409 से 3 क्विंटल 80 डोडाचूरा जब्त कर सत्यनारायण पिता कूका बैरावा (20) निवासी विजयपुर बांसखेड़ा राजस्थान को गिरफ्तार किया था। उसके तीन साथी पिकअप ड्राइवर तथा पायलेटिंग कर रहे बाइक सवार फ रार हो गए थे। आरोपी सत्यनारायण को कोर्ट मेंं पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया था।
पत्रिका की एएसपी राजीव मिश्रा से सीधी बात
पत्रिका- जाट चौकी से बदमाश फरार की जांच में सर क्या हुआ।
एएसपी- जांच पूरी कर ली गई है और उच्चाधिकारियों को सबमिट कर दी है।
पत्रिका- बदमाश कैसे फरार हुआ, पुलिस की भूमिका क्या रही।
एएसपी- बदमाश ने जिस प्रकार बयान दिए थे कि वह रोशनदान से फरार हुआ था, प्रमाणित नहीं हो पाया। करीब २५ बार उसे रोशनदान से निकलवाने की कोशिश की गई, लेकिन नहीं निकल पाया। चौकी प्रभारी सहित स्टाफ की भूमिका संदिग्ध रही है।
पत्रिका- चौकी स्टाफ पर क्या कार्रवाई हुई।
एएसपी- चौकी प्रभारी और पुलिसकर्मी की मिलीभगत सामने आई है। किसे भी क्लिनचिट नहीं दी गई है, रिपोर्ट को उच्चाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया है। अब उनके अनुसार आगे की कार्रवाई चल रही है।
Published on:
07 Nov 2019 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
