
crime news
नीमच। जावद प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी संजीव कुमार पालीवाल की कोर्ट ने गुवाड़ी में घुसकर मारपीट करने के मामले में चार आरोपियों को न्यायालय उठने तक के कारावास एवं कुल 8 हजार 400 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है।
जिला अभियोजन अधिकारी आरआर चौधरी द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना लगभग 06 वर्ष पुरानी होकर दिनांक 19 अक्टूबर 2013 की रात्रि के 01:00 बजे ग्राम आंबाए थाना रतनगढ़ जिला नीमच की है। फरियादी स्व. उदयलाल ने दिनांक 19 अक्टूबर 2013 को चौकी जाट में उपस्थित होकर रिपोर्ट की है कि रात्रि 01:00 बजे वह अपनी गुवाड़ी ढालिया में सो रहा था व उसकी मॉ भंवरीबाई उसके पास सो रही थी। तभी आरोपी घीसालाल उसकी गुवाड़ी में आकर जोर.जोर से चिल्लानें लगा व उसकी मॉ को लकड़ी से मारपीट करने लगा। जिससे उसकी मॉ को चोटें आई। वह उसकी मॉ को बचाने लगा तो उसके साथ नारायण व जगदीश ने धक्का. मुक्की कर हाथापाई की व आरोपी बाबुलाल ने उसके सिर मे उल्टी कुल्हाड़ी मारी। जिससे उसे भी चोट लगी व खुन निकलने लगा। जिसकी रिपोर्ट फरियादी ने पुलिस थाना रतनगढ़ में की। जिस पर से अपराधधारा 451, 323/34 भादवि का पंजीबद्ध हुआ। विवेचना के दौरान दोनों आहतों का मेडिकल कराकरए साक्षीगण के कथन व आरोपीगण की गिरफ्तारी कर शेष विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में प्रस्तुत किया। एडीपीओ रमेश नावडे द्वारा अभियोजन पक्ष की ओर से न्यायालय में विचारण के दौरान फरियादी सहित सभी आवश्यक गवाहों के बयान कराकर अपराध को प्रमाणित कराया गया। न्यायालय द्वारा आरोपीगण घीसालाल पिता चुन्ना भील उम्र 65 वर्ष, नारायण पिता घीसालाल भील उम्र 45 वर्ष, जगदीश पिता घीसालाल भील उम्र 35 वर्ष तथा बाबुलाल पिता छोगालाल उम्र 30 वर्ष चारों निवासी ग्राम आम्बा थाना रतनगढ़ जिला नीमच को धारा 323/34 भादवि एकमत होकर मारपीट करने में न्यायालय उठने तक के कारावास व 5600 रुपए के जुर्माने तथा धारा 451 भादवि बाड़े में घुसकर अपराध करने में न्यायालय उठने तक के कारावास व 2800 रुपए के जुर्माने से दण्डित किया।
होटलों की शुरू की जांच
नीमच। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दो दिन पूर्व सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर, एडिशनल एसपी जितेंद्र सिंह पंवार व सीएसपी नरेंद्र सोलंकी के निर्देशन में कैंट थाना पुलिस द्वारा कैंट क्षेत्र में होटल, लॉजो व बस स्टैंड पर चैकिंग की गई। पुलिस होटलों में बाहर से आने-जाने वाले और बिना आईडी के रहने वालों की जांच कर रही है। अभी चैकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध गतिविधियो के बारे मे जानकारी ली तथा होटलो में ठहरे हुए लोगों के बारे में रजिस्टर में उनके आईडी प्रूफ देखे गये। हालांकि पुलिस को अभी कोई संदिग्ध गतिविधियां नहीं मिली है।
डेंजर जोन में लगाए फ्लेक्स
नीमच पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर के निर्देशन में सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए यातायात पुलिस ने आज डेंजर झोन क्षेत्रों में फ्लेक्स लगाकर आम जनता को पिछले वर्षो में सड़क दुर्घटना के आंकड़े दर्शाकर सावधानी पूर्वक वाहन चलाने की अपील की है। जिले में दस प्वाइंटस पर इस प्रकार के फ्लेक्स लगाए गए।
Published on:
24 Jan 2019 10:01 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
