नीमच। मनासा उपखंड के तूमड़ा में डेंगू के मरीज मिलने के बाद जिला मुख्यालय पर भी संदिग्ध इलाकों में लार्वा सर्वे प्रारंभ कर दिया गया है। बुधवार को मलेरिया और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नीमच के एक संदिग्ध वार्ड में सर्वे कर चार घरों पर डेंगू का लार्वा खोजा है। इलाके में बुखार पीडि़त भी पाए गए हैं, 48 लोगों की रक्त पट्टिकाएं बनाकर जांच में ली गई है।
वार्ड नंबर 13 में किया सर्वे
डेंगू की बीमारी फैलने से रोकने के लिए तीन दिन पहले कलेक्टर रजनीश श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य समिति की बैठक में लार्वा सर्वे के निर्देश दिए थे। बुधवार को जिला मलेरिया अधिकारी सरिता सिंधारे, सुपरवाइजर मदनलाल पिछोलिया, एएनएम आदि की 10 सदस्यीय टीम ने वार्ड नंबर 13 के अंतर्गत रहवासी क्षेत्र बगीचा नंबर 4 और 5 में लार्वा सर्वे किया।यहां पर विभिन्न घरों में 974 बर्तनों, टंकियों सहित अन्य में भरा साफ पानी जांचा गया।चार स्थानों पर डेंगू का लार्वा मिला इनमें दो घरों के मटकों में और शेष सीमेंट की टंकियों में भरे पानी में पाया गया।इसके अलावा लोगों में बीमारी के लक्षण भी मिले हैं।मरीजों और नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर 48 रक्त पट्टिकाएं बनाई गई हैं। इनकी जांच की जाएगी।सभी बर्तनों, टंकियों का पानी सूखे स्थानों पर खाली करवाया गया। कुछ स्थानों पर टेमीफॉस का छिड़काव भी किया गया है।
तूमड़ा एवं आसपास के गावों पर निगरानी
पिछले सप्ताह तूमड़ा गांव में डेंगू के दो मरीज सामने आए थे।जबकि कुल 8 डेंगू संभावित मरीजों के नमूने लेकर जांच के लिए मंदसौर भेजे गए हैं।मंदसौर से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव, दो नेगेटिव मिली है जबकि चार मरीजों की जांच रिपोर्ट अब तक नहीं आई है।इनमें तूमड़ा के अलावा पालसोड़ा और बोरदियाकलां के भी संदिग्ध मरीज शामिल हैं।इस स्थिति के बाद तूमड़ा गांव और आसपास के अन्य गावों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा निगरानी रखी जा रही है।किसी के भी बीमार होने पर तत्काल जांच की जा रही है।पंचायतों को सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है।मनासा में भी मंगलवार से अभियान चलाया गया है।
यह रखें सावधानी-
-घर के बर्तनों को साफ रखें।
-ठहरे हुए साफ पानी को तत्काल खाली करें।
- किसी भी बर्तन में कीड़े दिखाई दे तो उन्हें तत्काल नष्ट करें।
-आवश्यक हो तो नमी वाले स्थानों पर टेमीफॉस का छिड़काव करवाएं।
- बच्चों को पूरी आस्तीन के कपड़े पहनाएं।
- मच्छरों से घर को सुरक्षित रखने के लिए अगरबत्ती, क्वाइल, नीम की पत्तियों का धुंआ करें।
-मच्छरदानी का उपयोग करें।
-बुखार आने पर रोगी को तुरंत अस्पताल ले जाकर जांच कराएं।
फैक्ट फाइल-
-अब तक मिले डेंगू के रोगी-2
-नेगेटिव रिपोर्ट-2
-जांच रिपोर्टआना शेष-4
-प्रभावित गांव-3
-प्रभावित नगरीय क्षेत्र-1
-लार्वा सर्वे हुआ - नीमच के वार्ड 13 में
-बर्तनों, टंकियों में भरे पानी की जांच-974 की
- डेंगू कालार्वापाया गया-4 जगह
- सर्वे टीम में शामिल सदस्य-10
-शेष सर्वे-39 वार्डों में
नागरिक सजगता वापरे
नीमच में वार्ड 13 के विभिन्न घरों पर बर्तनों, सीमेंट की टंकियों सहित अन्य स्थानों पर भरे साफ पानी की जांच की गई। 4 स्थानों पर डेंगू का लार्वा मिला है, जिसे नष्ट किया गया है। नागरिकों को खुद भी सजगता बरतनी होगी।घरों में भरे पानी में लार्वा मिलना यानि सफाई पर ध्यान नहीं है।पहले कुछ चिन्हित वार्डों का सर्वे कर रहे हैं, सर्वे लगातार चलेगा।
-सरिता सिंधारे, जिला मलेरिया अधिकारी नीमच