13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देर रात कनावटन्ी जेल सलाखे काटकर रस्सी के सहारे चार बदमाश फरार

- रात करीब तीन से चार बजे के बीच की घटना. जेल पुलिस में मचा हडकंप, सुबह जेल डीआईजी पहुंच, 50 हजार का ईनाम घोषित

3 min read
Google source verification
patrika

देर रात कनावटन्ी जेल सलाखे काटकर रस्सी के सहारे चार बदमाश फरार

नीमच। नीमच जिले के कनावटी जेल से चार कैदी जेल की सलाखों को काटकर रस्सी के सहारे दीवारे फांद कर फ रार हो गए हैं। अब जेल पुलिस सभी की तलाश में जुट गई है। जेल पुलिस ने प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बलात्कार और शेष तीन पर मादक पदार्थों की तस्करी का आरोप है। सबसे बड़ी विडंबना यह है कि 24 घंटे प्रहरे में रहने वाली जेल में सलाखे भी कट गई और रस्सी के सहारे एक नहीं चार कैदी फरार हुए है। उसके बाद जेल की सुरक्षा में तैनात प्रहरियों को होश नहीं रहा।

जेल अधीक्षक आरके वसुनिया ने बताया कि बंदी ११ नंबर के बैरक में बंद थे। इसी दौरान चार बजे ड्यूटी बदलने पर प्रहरी वहां गए तो कुछ बंदी जागे हुए थे। इस पर उन्हें संदेह हुआ और अधिकारी को सूचित कर जांच शुरू की तो जेल की दो सलाखे कटी मिली और रस्सी के सहारे जेल की चार दीवारी को फांदकर बदमाश फरार हो गए। मौके से सलाखे काटने में इस्तेमाल चार हेक्सा की पत्ती बरामद की है। बाहर की तरफ से रस्सी फेंकी गई है। इनको भगाने में बाहरी बदमाश का काम है। पूरे माममले जांच की जा रही है। फिलहाल नाकाबंदी करा दी गई है। इनकी तलाश जारी है। घटना साढे तीन से चार के बीच की है। जिला कलेक्टर और एसपी ने घटना का निरीक्षण किया है। ड्यूटी में लापरवाह प्रहरी की भी जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। मिलीभगत के संकेत नहीं मिले हैं।

यह हुए फरार बदमाश
1. नारसिंह पिता बंसीलाल बंजारा उम्र 20 वर्ष ग्राम गणेशपुरा थाना भिंडर जिला उदयपुर एनडीपीएस में 10 साल की सजा।
2. दुबे लाल पिता दशरथ धुर्वे उम्र 19 वर्षए ग्राम गोगरी थाना नौगांव जिला मंडला 376 में 10 वर्ष की सजा।
3. पंकज पिता रामनारायण मोंगिया उम्र उम्र 21 वर्ष ग्राम नल वाई थाना बड़ी सादड़ी जिला चित्तौड़ एनडीपीएस।
4. लेख राम पिता रमेश बावरी उम्र 29 वर्ष ग्राम चंदवासा थाना मल्हारगढ़ जिला मंदसौर एनडीपीएस।

वर्ष 2009 में भी पांच कैदी हुए थे फरार
जेल डीआईजी मंशाराम पटेल ने बताया कि घटना का अवलोकन किया गया है। ड्यूटी पर तैनात प्रहरी की साफ तौर पर लापरवाही है। ड्यूटी बदलने का समय था। जांच की जा रही है। घटना का एक्जेट समय क्या है, किसकी ड्यूटी थी और कौन लापरवाह है। उस पर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी। अभी बयान लेकर जांच की जा रही है। मिलीभगत जैसी कोई बात नहींं आ रही है। यह भी जांच की जा रही है कि इनके पास हैक्सा ब्लेड कैसे पहुंची और यह काट रहे थे तो प्रहरी को पता तक कैसे नहीं चला। इसमें अंदर रहे और कौन शामिल है। सभी की जांच की जा रही है। उसके बाद निश्चित तौर पर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं प्रदेश में अलर्ट जारी कर बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे। इससे पहले वर्ष 2009 में पांच कैदी फरार हुए थे। जिनमें से तीन को पकड़ लिया गया था, एक की मौत हो गई थी और एक फरार है।