
8 क्विंटल 88 किलोग्राम लहसुन से भरा टेंपो लेकर चालक मंडी से फरार
नीमच। कृषि उपज मंडी में लाल गुलाब गिरोह की चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर किसान के लहसुन बेचने के बाद टेंपो में 8 क्विंटल 88 किलोग्राम लहसुन टेंपो में लोड कराने के बाद माल लेकर टेंपो चालक व्यापारी के पास जाने के बजाय फरार हो गया है। किसान ने टेंपो लेकर आए हम्माल की मिलीभगत बताकर उसे मंडी निरीक्षक को सौंपा। वहीं दूसरी और एक किसान का माल खाली करते समय ढाई कट्टे लहसुन के हम्माल लाल गुलाब गैंग ने चोरी कर लिए। मंडी की शिकायत पर हम्माल को गिरफ्तार कर उसके साथियों की कैंट थाना पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।
मंडी निरीक्षक दिनेश कुमार जैन ने बताया कि जावद का किसान रोशनलाल धाकड़ गुरुवार सुबह 17 बारी व एक कट्टा लहसुन बेचने आया था। जिसके माल की बोली लगाकर तुलाई करवा दी गई थी। करीब 8 क्विंटल 88 किलोग्राम लहसुन था, जिसकी कीमत करीब 84 हजार 58 रुपए थी। व्यापारी फर्म सरावली बद्रर्स ने माल खरीदा था। माल तुलाई के बाद किसान ने हम्माल रफीक के माध्यम से टेंपो में भरवाकर व्यापारी के गोदाम पर रवाना किया। लेकिन टेंपो चालक व्यापारी के गोदाम पर नहीं पहुंचा और माल लेकर फरार हो गया। जब व्यापारी सरावली बदर्स रुपए लेने गया तो वहां से उसे पता चला कि यहां पर तो माल ही नहीं आया है तो रुपए किस बात के दें। उसके बाद उसने मंडी में शिकायत दी। उसका कहना था कि उसके पास टेंपो के नंबर नहीं है और न ही चालक का नाम जानता है। हम्माल रफीक ही टेंपो को लेकर आया था। किसान ने हम्माल रफीक को पकड़कर मंडी निरीक्षक के हवाले कर दिया। जिसके बाद मंडी निरीक्षक ने थाने में आवेदन देकर चोरी का प्रकरण दर्ज करवाया है। वहीं दूसरी और कराडिया महाराज के किसान लालचंद पिता सुंदरलाल पाटीदार ने शिकायत दी है कि वह सुबह ट्र्रेक्टर-ट्रोली में लहसुन भरकर मंडी में बेचने आया था। इसी दौरान हम्माल रफीक उनके पास आया और माल खाली करने को कहा। उसके साथ छह लोग माल खाली करने में जुट गए। करीब 17 बोरी उतार दी थी। ट्रोली में देखा तो बोरी कम हो गई। किसान का कहना है कि वह 26 बोरी और एक कट्टा भरकर लहसुन लेकर आया था। करीब ढाई कट्टे हम्माल ने चोरी कर लिए। इस दौरान एक हम्माल रफीक पिता मुनीर खान को पकड़कर मंडी निरीक्षक के हवाले किया। जिसे मंडी समिति ने लिखित आवेदन देकर पुलिस को सौंप दिया।
हम्माल रफीक गिरफ्तार
मंडी निरीक्षक के आवेदन पर कराडिया महाराज निवासी किसार लालचंद पिता सुंदरलाल पाटीदार की रिपोर्ट दर्ज हुई है कि वह ट्रेक्टर-ट्रोली में 26 बोरी एक कट्टा लहसुन भरकर बेचने आया था। इस दौरान खाली करते समय हम्माल ने उनकी ढाई बोरी लहसुन चोरी कर लिया। किसानों ने चोरी में शामिल हम्माल बघाना निवासी रफीक पिता मुनीर खान को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने साथ में शिवा पिता गंगाराम और फरहान का होना बताया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
- अजय सारवान, थाना प्रभारी कैंट थाना।
Published on:
06 Sept 2019 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
