13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाटीदार समाज के 25 जोड़ों ने ली जीवनभर साथ निभाने की शपथ

पाटीदार समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन भादवामाता में संपन्न हुआ

2 min read
Google source verification

नीमच

image

Mukesh Sharaiya

Feb 10, 2019

Neemuch Patidar Samaj Letest News In Hindi

विवाह का प्रमाण पत्र सौंपते हुए समाज के पदाधिकारी।

नीमच. बसंत पंचमी को पाटीदार समाज का भादवामाता में लगातार १३वां और समाज का ६०वां सामूहिक विवाह सम्मेलन गरिमामय उपस्थिति में धूमधाम और आशीर्वचनों के साथ संपन्न हुआ। इसमें 25 वर-वधु परिणय सूत्र में बंधे और जीवनभर साथ निभाने की शपथ भी ली।

भादवामाता में धर्मशाला निर्माण में करें सहयोग
पाटीदार समाज द्वारा प्रतिवर्षानुसार रविवार को सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया। भादवामाता में आयोजित कार्यक्रम के प्रारंभ में सुबह 7.30 बजे गणेश स्थापना की गई। कार्यक्रम के बाद बरातों का आगमन और स्वागत हुआ। दोपहर 12 बजे वरमाला एवं पाणिग्रह संस्कार हुआ। वरमाला तथा अग्नि के समक्ष सात फेरों के पश्चात कन्यादान का कार्यक्रम हुआ। विवाह समारोह में जिला पाटीदार समाज के अध्यक्ष महेश पाटीदार एडवोकेट ने वर वधू एवं उनके परिवारजनों को बधाई एवं धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से समाज सक्रिय और संगठित होता है। समन्वय और सक्रियता के साथ ही नए कार्यकर्ता तैयार होते हैं, जो समाज के नवनिर्माण के लिए जरूरी है। जिला अध्यक्ष पाटीदार ने आयोजन के लिए सामूहिक विवाह समिति, भादवामाता ट्रस्ट तथा समाजजनों को धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में भादवामाता ट्रस्ट के अध्यक्ष अंबालाल पाटीदार ने सभी समाजजनों को इस आयोजन की सफलता का श्रेय देते हुए कहा कि भादवामाता में निर्माणाधीन धर्मशाला में मुक्तहस्त से सहयोग करें। सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष जगदीशचंद्र पाटीदार झिरमिर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। समारोह में 25 वर वधु के लिए अलग-अलग रुकने की व्यवस्थाओं के साथ ही आकर्षक सज्जा की गई। पाटीदार मित्र मंडल की ओर से सभी समाजजनों के लिए नाश्ता और जय भोले मित्र मंडल मनासा की ओर से चाय की व्यवस्था की गई थी। लगभग 60 ग्राम समितियों ने परोसकारी का कार्य किया। सामूहिक विवाह सम्मेलन में कन्यादान की राशि प्राप्त हुई जो समिति द्वारा वर वधु को उसी समय भेंटकर दी गई। विवाह की सामग्री के साथ विवाह का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। संचालन बद्रीलाल पाटीदार महागढ़ ने किया। आभार लक्ष्मीनारायण पाटीदार पाटीदार व समिति के सचिव यमुनेश पाटीदार ने व्यक्त किया। अगले वर्ष के सम्मेलन के लिए भी समाजजनों की ओर से मुक्तहस्त से दान की घोषणा की गई। मध्यप्रदेश और राजस्थान के समाजजनों ने इस आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस आयोजन की तैयारी में ग्राम पिपलोन, अल्हेड़, जवासा, सावन, बर्डिया जागीर, मुंदड़ी, कनावटी, सूठोद आदि के समाजजनों के साथ अन्य 50-60 गांव के नवयुवक एवं समाजजनों की विशेष रूप से तैयारी में भूमिका रही है। सामूहिक विवाह सम्मेलन में मध्य प्रदेश पाटीदार समाज संगठन के सदस्य तथा पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार, पाटीदार समाज के प्रदेश सचिव गोपाल पाटीदार, प्रदेश संगठन सचिव देवीलाल पाटीदार, सरदार पटेल युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पाटीदार, जिला पाटीदार समाज के सचिव निलेश पाटीदार आदि उपस्थित थे।