- पीएफआई के खिलाफ कई राज्यों में आज बड़ा एक्शन
नीमच। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ एक बार फिर आज बड़ा एक्शन लिया गया है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और असम सहित कई राज्यों में पीएफआई के ठिकानों छापेमारी जारी है। कई राज्यों की पुलिस पीएफआई के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पीएफआई के कुछ लोकेशंस पर रेड डाली जा रही हैं। जिसके तहत नीमच में भी पीएफआई के चार पदाधिकारियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छापेमारी जारी है। मेरठ-बुलंदशहर से कई लोग कस्टडी में लिए गए हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। अलग-अलग राज्यों से अब तक करीब 150 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस की कार्रवाई के दौरान तील मनासा और एक नीमच से कुल मिलाकर चार संदिग्ध हिरासत में लिया गया है। जिनमें मनासा निवासी इमरान जो कि नीमच स्थित निजी कॉलेज ज्ञानोदय में पढ़ाता है। वह कम्प्यूटर इंजीनियर है। वहीं मनासा निवासी आशिक रंगरेज वर्तमान में एसडीपीआई पार्षद पति जाकिर खान का भतीजा है। जो कि मसाले बेचने की दुकान लगाता है। वहीं मनासा निवासी ख्वाजा हुसैन मंसूरी जो कि मेरी कॉलोनी का निवासी है, मटन शॉप है। वहीं नीमच निवासी साहिल खान जो कि ट्रेवल्स पर कार्य करता है। मामले को लेकर नीमच जिला पुलिस अधीक्षक सूरज वर्मा का कहना है कि, चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
कई राज्यों में पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी
भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत एमपी के 6 से 7 शहरों में पीएफआई के कई ठिकानों पर छापे हो रहे हैं। मध्यप्रदेश से कुल २१ लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिनमें इंदौर निवासी अब्दुल रऊफ बेलिम, अब्दुल सईद, तौसिमफ छीपा, युसुफ मोलानी, दाशि गौरी, उज्जैन निवासी मोहम्मद आजम नागौरी, आकिब खान, ईशाक खान, जुबेर अमद, शाजापुर निवासी शाकिर, समीउल्ला खान, राजगढ़ निवासी शहजाद बेग, रईस कुरैशी, गुना निवासी मोहसिन कुरैशी, श्योपुर निवासी मोहम्मद शमसाद, आजम इकबाल सहित नीमच के चार लोग है। देश के कई राज्यों में जारी इस कार्रवाई में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, केरल, गुजरात, कर्नाटक, असम और गुजरात शामिल हैं। भोपाल में पीएफआई के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी हो रही है। मध्य प्रदेश के आधा दर्जन शहरों में रेड हो रही है। महाराष्ट्र के औरंगाबाद और सोलापूर में भी रातभर छापेमारी हुई। औरंगाबाद में पुलिस ने 13 लोगों को अरेस्ट किया। वहीं सोलापूर में 1 संदिग्ध पकड़ा गया है।
क्या ये बड़ा प्लान
पीएफआई पर कार्रवाई के बाद बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, अयोध्या और काशी में दंगे कराने की साजिश रची गई थी। एसडीपीआई चीफ फैजी पर साजिश रचने का शक है। मामले की जांच की जा रही है. लगातार छापेमारी हो रही है।
पीएफआई के खिलाफ मिले सबूत
सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार पीएफआई पर बैन लगाने का विचार कर रही है। एनआईए और ईडी की छापेमारी के दौरान मिले सबूतों के आधार पर बैन लगाने का विचार हो रहा है। खुफिया एजेंसियों के पास पीएफआई की गतिविधियों की पूरी जानकारी मौजूद है। 15 राज्यों में 106 जगहों पर एजेंसियों की रेड और सबूतों के मिलने के बाद कई राज्य सरकारें भी पीएफआई को बैन करने की मांग कर चुकी हैं।
इनका यह कहना है
प्रदेश के कई राज्यों में आज पीएफआई संगठन पर कार्रवाई की गई है। संगठन के कई लोगो को पुलिस ने हिरासत में लिया है। नीमच से भी पुलिस के द्वारा 4 लोगो को हिरासत में लिया है, जिनमे संगठन के पददाधिकारी ओर सदस्य है। जिन से पूछताछ की जा रही है। जिनके मोबाइल व दस्तावेज जब्त किए गए है। जिसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे कुछ बताया जाएगा।
- सुंदर सिंह कनेश, एएसपी नीमच।