17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वच्छता की श्रेणी में नीमच रेलवे स्टेशन का 79 रहा स्थान

स्वच्छता की श्रेणी में नीमच रेलवे स्टेशन का 79 रहा स्थान

2 min read
Google source verification
स्वच्छता की श्रेणी में नीमच रेलवे स्टेशन का 79 रहा स्थान

स्वच्छता की श्रेणी में नीमच रेलवे स्टेशन का 79 रहा स्थान

नीमच। भारतीय रेलवे के स्टेशनों की स्वच्छता रैकिंग में जोन के अंतर्गत रतलाम मंडल में नीमच स्टेशन को 79वां स्थान मिला है। जबकि गत वर्ष में नीमच रैकिंग के श्रेणी में नहीं था। रेलवे के प्रयास से उसे इस बार रैकिंग में स्थान मिला है। रतलाम स्टेशन की भी काफी अच्छी रैकिंग रही है, जहां गत वर्ष 107वां स्थान था, इस बार 23वां स्थान प्राप्त हुआ है। जबकि देश में राजस्थान का जयपुर रेलवे स्टेशन साफ-सफाई में प्रथम स्थान पर है।

पत्रिका टीम ने नीमच रेलवे स्टेशन पर जाकर देखा तो यहां पर स्वच्छता के लिए रेलवे की और से प्रयास अवश्य किए जा रहें है, लेकिन मॉनिटरिंग के अभाव में स्वच्छता प्रोपर नहीं है। रेलवे स्टेशन पर कचरा पात्र रखे गए है। लेकिन कुछ यात्रियों की गलत हरकत के कारण कचरा कचरे पात्र में न होकर उसके आसपास बिखरा पड़ा है। वहीं दूसरी और प्लेटफार्म की फर्शी तक उखड़ी पड़ी और उसमें बारिश के दौरान पानी का भराव हो रहा है। जिससे गंदगी फैल रही है। इतना ही नहीं सफाई कर्मचारी साफ सफाई करते समय कुड़ा उठाने के स्थान पर रेलवे ट्रेक पर ही डाल रही है। जिससे ट्रेक पर भी गंदगी फैलती है।

रतलाम मंडल के छह स्टेशनों की रैकिंग
रतलाम स्टेशन के एनएसजी 2 श्रेणी के स्टेशनों की वर्ष 2019 की स्वच्छता रैकिंग के अनुसार नीमच को 79, रतलाम को 23, इंदौर को 29, उज्जैन को 71, चित्तोडग़ढ़ को 201, नागदा को 158, देवास को 271 और दाहोद को 53वां स्थान मिला है।

स्वच्छता को रेलवे गंभीर
स्वच्छता को लेकर रेलवे गंभीर है, सभी अधिकारियों को प्लेटफार्म और रेलवे परिसर में साफ-सफाई रखने की सख्त हिदायत है। वहीं इसके लिए जागरूकता अभियान भी रेलवे जोन में चले है। वहीं गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना कार्रवाई भी हुई है। उसी का नतीजा है मंडल की स्वच्छता रैकिंग में सुधार हुआ है।
- आरएन सुनकर, डीआरएम रतलाम मंडल।