12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीमच

Video News … नीमच की बेटी ने भरी ऊंची उड़ान, बनेंगी खेलो इंडिया का हिस्सा

बॉस्केटबॉल में बेहतर प्रदर्शन पर हुआ है टीम में चयन

Google source verification

नीमच

image

Mukesh Sharaiya

Jan 31, 2023

नीमच. हौंसले बुलंद हों तो कोई रुकावट मंजिल हासिल करने में रुकावट पैदा नहीं कर सकती। ऐसा ही बुलंद हौंसलों के दम पर नीमच की खुशी पाल का मध्यप्रदेश की बास्केटबॉल टीम में चयन हुआ है। मंगलवार से मध्यप्रदेश में शुरू हो रहे खेलो इंडिया में खुशी भी प्रतिनिधित्व करेंगी।

नीमच की बेटी खेलो इंडिया में करेगी मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व
बास्केटबॉल कोच किशन पालसिंह एवं सत्येन्द्र पालसिंह ने बताया कि इंनवेशन बास्केटबॉल एकेडमी की स्टार खिलाड़ी खुशी पाल ने 21 से 27 जनवरी 23 तक बंगलौर में आयोजित हुई 72वीं जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है। अब खुशी 31 जनवरी से 5 फरवरी तक मध्यप्रदेश में आयोजित हो रहे खेलो इंडिया यूथ बास्केटबॉल दूनामेंट में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस बार के खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी मप्र कर रहा है। इसमें 2७ खेलों में 500 से 600 खिलाड़ी शिरकत करेंगे। इन्हीं खेलों में से बास्केटबॉल का आयोजन इंदौर से किया जा रहा है। खेलो इंडिया में अपना श्रेष्ठ देने के लिए नीमच की खुशी पाल पिछले 2 महीने में लगातार मेहनत कर रही हैं। इस अवधि में राष्ट्रीय स्तर पर खुशी लगातार तीसरे टूनामेंट में मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। पिछले दो मुकाबलों में से यूथ नेशनल चैम्पियनशिप में खुशी ने रजत पद जीता था। इंदौर में आयोजित खेलो इंडिया टूनामेंट के बास्केटबॉल मुकाबलों में देश की बेस्ट 8 टीमें मध्यप्रदेश, पंजाब, केरल, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र एवं तमिलनाडु के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे। खेलो इंडिया में नीमच जिले की संभवत: एकमात्र महिला खिलाड़ी होने का गौरव हासिल करने पर वाली खुशी पाल की इस शानदार उपलब्धि पर एसोसिएशन के अध्यक्ष देवीसिंह, सचिव राजेश यादव, कोषाध्यक्ष एवं खेल विभाग की कोच मीनाक्षी सिसौदिया ने उज्जवल भविष्य की कामना की है।