नीमच

महिला स्नानागार की जमीन पर तानी जा रही है बिल्डिंग

- पड़ोसियों ने जताई आपत्ति, जनसुनवाई में की गई शिकायत

less than 1 minute read
Oct 12, 2022
महिला स्नानागार की जमीन पर तानी जा रही है बिल्डिंग

नीमच। शहर के अम्बेडकर कालोनी वार्ड क्रमांक- 18 में महिला स्नाागार की सरकारी जमीन पर पड़ोस में रहने वाले मनीष पिता शंकरलाल अंब ने 10 फीट तक कब्जा कर बिल्डिंग खड़ी कर दी। इससे जहां महिला स्नानगार की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा हो गया हैं, वहीं महिला स्नानागार में आने-जाने का रास्ता और आम रास्ता भी प्रभावित हो गया हैं। इस मामले की शिकायत करते हए पड़ोसी चेतन पिता रमेशचंद्र यादव ने जनसुनवाई में शिकायत की और तुरंत महिला स्नाानगार की सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की मांग की।

शिकायतकर्ता अंबेडकर कॉलोनी निवासी चेतन यादव ने बताया कि मनीष पिता शंकरलाल अंब ने महिला स्नाानगार की 10 फीट तक की सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर बिल्डिंग बना रहा है, जिसको लेकर रहवासियों में आक्रोश हैं। चेतन ने बताया कि पार्षद रूपेंद्र लोक्स द्वारा पार्षद बनने के बाद से ही सरकारी जमीन पर अपने लोगों के कब्जे कराए जा रहे हैं। महिला स्नाानगार की जमीन पर भी अवैध कब्जा कर मनीष अंब की बिल्डिंग खड़ी करा रहा है। महिला स्नाागार की जमीन पर बिल्डिंग तनने से स्नान के लिए आने वाली महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। इस मामले में जनसुनवाई में कलेक्टर को शिकायत कर जल्द कार्यवाही की मांग की गई है।

इनका यह कहना है
हमारा यहां पर ५० साल से कब्जा है, यहां पुराना कुआ था। अभी कोई नया कब्जा कर निर्माण नहीं कराया जा रहा है। पुरानी नाल बनी हुई थी, उसी को तोडक़र उसी पर कार्य किया जा रहा है। कोई नया अतिक्रमण नहीं किया जा रहा है। राजनीति के चलते मुद्दा बनाया जा रहा है।
- मनीष अंब, अंबेडकर कॉलोनी रहवासी

Published on:
12 Oct 2022 07:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर