17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video News … राधाकृष्णन मार्केट में अब नहीं भरेगा बारिश का पानी

स्वच्छता अभियान के तहत वर्षों से बंद पड़ी नाली की कराई सफाईकलेक्टोरेट, सीएसवी अग्रोहा भवन, जाजू कॉजेल क्षेत्र में भी चला अभियान

2 min read
Google source verification

नीमच

image

Mukesh Sharaiya

May 05, 2023

राधाकृष्णन मार्केट में अब नहीं भरेगा बारिश का पानी

टैगोर मार्ग पर नपा ने चलाया स्वच्छता अभियान।

नीमच. स्वच्छता अभियान के तहत शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए शुक्रवार को नपा अमले ने वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया। इसके तहत राधाकृष्णन मार्केट के यहां वर्षों से बंद पड़ी नालियों की सफाई कराई। सड़क पर बारिश का पानी नहीं भरे इसके लिए पाइप डलवाकर स्थाई रूप से समस्या का समाधान किया। शहर में जगह जगह कचारा पेटी लगाने का कार्य भी युद्ध स्तर पर शुरू किया गया है।

वृहद स्तर पर चलाया स्वच्छता अभियान
नपाध्यक्ष पद का दायित्व संभालने के बाद से शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा निरंतर प्रयासरत हैं। जहां नपाध्यक्ष निरंतर वार्डों में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दे रहीं हैं। शुक्रवार को नपा द्वारा स्वास्थ्य सभापति धर्मेश पुरोहित के निर्देशन में स्वच्छता अभियान चलाया गया। सुबह से पुरोहित द्वारा अभियान की मानिटरिंग कर अभियान चलाया गया। स्वच्छता सर्वेक्षण में नपा की बेहतर रेंक बने इसके लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। शुक्रवार को राधाकृष्णन मार्केट क्षेत्र में बड़े स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। जेसीबी की मदद से बंद पड़ी नालियों की सफाई की गई। टैगोर मार्ग पर खुर्शीद टॉकीज के बाहर वाले नाले की सफाई का कार्य भी किया गया। अतिक्रमण कर नालों पर लगाई गई फर्शियों को हटवाकर वहां जमी गाद व कचरा निकलवाया गया।

बारिश में समस्या न हो इसके लिए तैयारी प्रारंभ
आगामी माह में होने वाली वर्षा ऋतु के पूर्व नगरपालिका द्वारा लम्बे समय से जाम पड़े नालों की सफाई कार्य प्रारंभ किया गया। इसकी लोगों ने सराहना की है। लोगों का कहना है कि नपा द्वारा बारिश के पूर्व शहर के सभी प्रमुख नालों व नालियों की सफाई करा दी जाती है तो शहर में जलभराव की स्थिति निर्मित नहीं होगी। इससे आम जनता को भी काफी राहत मिलेगी। बारिश के पानी की निकासी आराम से हो सकेगी। शहर में डस्टबिन लगाने का कार्य भी प्रारंभ किया गया है। शहर के प्रमुख स्थानों पर आवश्यकतानुसार डस्टबिन लगाई जा रही है। राधाकृष्णन मार्केंट के दुकानदार श्रीकांत जयसवाल ने बताया कि नपा सभापति धर्मेश पुरोहित को क्षेत्र से जुड़ी समस्याएं बताई थी। उन्होंने तुरंत संज्ञान में लेते हुए लम्बे समय से बंद पड़ी नालियों की सफाई कराई है। इससे अब बारिश का पानी दुकानों में नहीं घुसेगा। यह हमारे लिए बहुत बड़ी राहत की बात है। जेसीबी की मदद से सीसी की खुदाई की गई है। उसकी भी जल्द मरम्मत कराने की बात स्वास्थ्य सभापति ने कही है।

बारिश में अब दुकानदारों को नहीं होगी परेशानी
स्वच्छता अभियान के माध्यम से शहर के सभी 40 वार्डों में नियमित साफ-सफाई की जा रही है। राधाकृष्णन मार्केट के दुकानदारों की शिकायत थी कि बारिश में उनकी दुकान के नीचे से पानी बहने लगता है। इस समस्या का समाधान निकालने शुक्रवार को क्षेत्र में वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया। जेसीबी की मदद से वर्षों से बंद पड़ी नाली को खुलवाया। सड़क पर पानी नहीं भरे इसके लिए वहां पाइप डलवाए हैं। अब बारिश में दुकानदारों को कोई समस्या नहीं आएगी। इसी प्रकार कलेक्टोरेट, जाजू कॉलेज, राठौर परिसर के सामने, सीएसवी अग्रोहा भवन के बाहर भी स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई कराई।
- धर्मेश पुरोहित, स्वास्थ्य सभापति