डक्यूमेंटस जांच के उपरांत सैनिक स्कूल को नीमच में खोलने की रिर्पोट भी केंद्र सरकार को भेज दी गई है....
नीमच। निजी क्षेत्र में सैनिक स्कूल खोले जाने को लेकर अंतिम औपचारिकताएं भी पूरी कर ली गई हैं। सरस्वती शिशु मंदिर में ही डे सैनिक स्कूल संचालित होने को लेकर हुई बैठक में सहमति की मोहर लग गई। केंद्र सरकार की पहल के अंतर्गत देश के प्रत्येक जिले में एक सैनिक विद्यालय खोलने को लेकर सोमवार को जवाहर नवोदय विद्यालय रामपुरा के प्राचार्य आरवी चौरसिया शहर के सरस्वती विद्या मंदिर के निरीक्षण के लिए पहुंचे।
उन्होंने सैनिक विद्यालय चित्तौडग़ढ़ प्राचार्य कर्नल जेपी चेपलेंकर एवं जिला शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा के साथ ने सरस्वती विद्या मंदिर नीमच में सैनिक स्कूल संचालन की सभी औपचारिकताओं को हरी झंडी दी। साढ़े तीन घंटे के गहन निरीक्षण और डक्यूमेंटस जांच के उपरांत सैनिक स्कूल को नीमच में खोलने की रिर्पोट भी केंद्र सरकार को भेज दी गई है।
चौरसिया ने बताया कि नीमच में यह डे सैनिक स्कूल होगा। नीमच जिले व आसपास के प्रतिभावान बच्चों को इस सैनिक स्कूल में पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा। फिलहाल सरस्वती विद्या मंदिर की मैनेजमेंट समिति ही सैनिक स्कूल की विधि व्यवस्था को संभालेंगे। सरस्वती विद्या मंदिर की प्राचार्य विद्यालय के बदले हुए स्वरूप में सैनिक स्कूल की प्राचार्य होंगी। जिले के छात्र-छात्राओं को एनडीए एवं सीडीएस के माध्यम से सेना के बड़े अधिकारी बनने एवं राष्ट्र सेवा का कार्य करने का अवसर मिलेगा।