27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अफसर मौन.कार्रवाई करेगा कौन,जेसीबी-पोकलेन से खुलेआम हो रहा अवैध खनन

- जमकर हो रहा खनिज संपदा का दोहन, कार्रवाई के नाम पर सिर्फ हो रही औपचारिकता, खनिज विभाग की कार्यप्रणाली पर खड़े हो रहे सवाल

2 min read
Google source verification
अफसर मौन.कार्रवाई करेगा कौन,जेसीबी-पोकलेन से खुलेआम हो रहा अवैध खनन

अफसर मौन.कार्रवाई करेगा कौन,जेसीबी-पोकलेन से खुलेआम हो रहा अवैध खनन

नीमच/मनासा। तहसील मैं इन दिनों अवैध खनन और परिवहन के नाम पर "अंधेर नगरी चौपट राजा" वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। तहसील में कहीं पर भी खनन माफिया खुलेआम अवैध खनन व परिवहन कर रहे हैं, जिसे रोकने वाला कोई नहीं है। जानकारों की मानें तो अधिकांश मामलों में खनिज विभाग की मूक सहमति व प्रशासन की अनदेखी है। खनन माफिया खुलेआम खनिज संपदा का दोहन कर रहे हैं और जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे।

शहर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर महागढ़ बरथून रोड पर स्थित नालेश्वर तालाब पर खुलेआम मुरम, मिट्टी सहित अन्य खनिज का अवैध तरीके से उत्खनन व परिहवन हो रहा है। जिसमे बड़े बड़े खनन माफिया अपनी मर्जी से कही पर भी खुलेआम दिनदहाड़े जेसीबी, पोकलेन लगाकर अवैध तरीके से खनन व परिवहन कर रहे हैं, लेकिन लुटती खनिज संपदा को बचाने वाला कोई नहीं है। बताया जा रहा है कि इस मामले में को लेकर पत्रिका समाचार लगातार खबरे प्रकाशित कर खनिज अधिकारियों को मामले से अवगत करवाने का काम कर रहा है फिर भी अब तक खनन माफियाओं पर कोई जांच या कोई कार्रवाई अब तक नहीं हुई है, कार्रवाई न होने से माफियाओं के हौंसले बुलंद है और जमकर मनमानी जारी है।

पूरी तहसील मैं हो रहा अवैध खनन

अवैध खनन को लेकर पूरे तहसील का यही हाल है,शहर के आसपास की बात करे तो मनमाना खनन चल रहा है। महागढ बरथून रोड पर नागेश्वर तालाब के आस पास मुरम का खनन मनमाने तरीके से कर खनन माफिया उसी मुरम को शहर में बन रही बड़ी बड़ी कॉलोनियों मैं बिना रॉयल्टी के मनमाने तरीके से डाल कर लाखो रूपयो की कमाई के साथ शासन को चुना लगा रहे है वहीं ग्रामीण इलाका होने के चलते कई जगह रात होते ही खनन शुरू हो जाता है, लेकिन न खनिज विभाग और ना ही पुलिस कार्रवाई कर रही। राजस्व और प्रशासन के अधिकारी एकदम अनजान बने हुए हैं।

सवालों में खनिज विभाग की कार्यप्रणाली
जिले में रेत, मुरम, गिट्टी, मिट्टी सहित अन्य खनिज संपदा के मनमाने दोहन को रोकने, मानकों के अनुसार ही खदान स्वीकृत करने व माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए खनिज विभाग मुस्तैद है, लेकिन यह विभाग सिर्फ रस्मअदायगी कर रहा है। जिले के खनिज अधिकारी को अवैध उत्खनन एवं परिवहन से कोई सरोकार नहीं हैं। सिर्फ कागजी कोरम पूरा किया जा रहा है। खनन माफिया खुलेआम खनिज संपदा लुट रहे है,सत्ता पक्ष के साथ साथ विपक्ष के लोग भी इसओर ध्यान नहीं दे रहे।

यह इनका कहना है
आपके द्वारा जो जानकारी दी गई है उसके आधार पर जांच करवाकर दोषी पाए जाने पर उचित कारवाई की जाएगी।
- देविका परमार,जिला खनिज अधिकारी