लगातार तेहरवें दिन भी अफीम काश्तकार पट्टे बहाल करने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर डटे रहे। एक ओर जहांं तीन अफीम काश्तकार जिला चिकित्सालय में दो दिन से उपचाररत हैं, वहीं शेष किसान भी नारकोटिक्स विभाग के बाहर जमे हुए हैं, लेकिन भूख हड़ताल तोडऩे के मूंड़ में नहीं हैं।