नीमच

नीमच जिले में हर्बल मंडी बनाने का प्रस्ताव स्वीकृत

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी चिकित्सा महाविद्यालयों में आयुष विंग की स्थापना के निर्देश

2 min read
Dec 25, 2019
नीमच

नीमच. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के सभी चिकित्सा माहविद्यालयों में आयुष विंग की स्थापना करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने सोमवार को मंत्रालय में आयुष विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि आयुष चिकित्सा पद्धति के प्रति आम जनता में रूझान बढ़ा है, लेकिन अपेक्षित विकास न होने के कारण लोग इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि आगामी एक माह में लक्ष्य आधारित कार्ययोजना बनाकर उसके क्रियांवयन के लिए समयबद्ध कार्यक्रम तैयार करें। बैठक में चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष मंत्री डा. विजयलक्ष्मी साधौ उपस्थित थीं। मुख्यमंत्री ने समीक्षा के दौरान नीमच जिले में हर्बल मंडी बनाए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को इस संबंध में आवश्यक सहमति पत्र भेजा जाए। मुख्यमंत्री ने भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के संबंध में भेजे गए प्रस्ताव का पाक्षिक फालोअप करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आयुष चिकित्सा पद्धति के क्षेत्र में व्यापक संभावनाएं है। इनका समुचित दोहन न होने के कारण प्रदेश को और यहाँ के नागरिकों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में आयुष पद्धति में शोध एवं विकास की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विश्व के अग्रणी देशों जैसे होम्योपैथी में जर्मनी और हर्बल मेडीसिन में चीन में अध्ययन के लिए आयुष विभाग का दल भेजने को कहा। उन्होंने कहा कि यह दल इस चिकित्सा पद्धति में एमओयू की संभावनाओं का भी पता लगाए। उन्होंने प्रदेश में आयुष की विभिन्न पद्धतियों तथा विकसित औषधियों के संबंध में पेटेंट प्राप्त करने और शोध एवं विकास को अभिलिखित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष विभाग द्वारा भारतीय चिकित्सा पद्धति से जुड़ी विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्यवद्र्धक जानकारियों, आयुर्वेदिक उपायों तथा औषधीय पौधों की पुस्तकें प्रकाशित करने को कहा। इन पुस्तकों का अंग्रेजी में भी अनुवाद करवाकर सभी पर्यटन सूचना केन्द्रए होटल और निजी होटल के साथ सभी ऐसे स्थानों में जहां प्रचार प्रसार हो सके उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य सचिव एसआर मोहंती, आयुक्त आयुष डा. एमके अग्रवाल, उपसंचालक आयुष डा. पीसी शर्मा एवं प्राचार्य पंडित खुशीलाल महाविद्यालय डा. उमेश शुक्ला उपस्थित थे।

Published on:
25 Dec 2019 12:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर