
पुलिस ने डंपर में डोडाचूरा की तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी कन्हैयालाल दांगी ने बताया कि डंपर में स्कीम बनाकर डोडाचूरा की तस्करी करते दो तस्करों को गिरफ्तार कर 4 क्विंटल 70 किलो डोडाचूरा जब्त किया है।
मनासा (नीमच). पुलिस ने डंपर में डोडाचूरा की तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी कन्हैयालाल दांगी ने बताया कि डंपर में स्कीम बनाकर डोडाचूरा की तस्करी करते दो तस्करों को गिरफ्तार कर 4 क्विंटल 70 किलो डोडाचूरा जब्त किया है।
बकौल दांगी 19 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली की एक खाली डंपर जिसमें तल के नीचे पार्टिशन बनाकर डोडाचूरा लेकर दो तस्कर महागढ़ तरफ से राजस्थान जा रहे हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए डंपर आरजे 12 जीए 1294 को रोककर सवार अजय (23) पिता अमराराम जाट निवासी कोष्टी थाना खेड़ापा जिला जोधपुर व राजू (19) पिता घनश्याम तेली निवासी देवरी खवासा थाना मनासा को गिरफ्तार किया। डंपर के तल के नीचे बनाई गई स्कीम से 4 क्विंटल 70 किलो डोडाचूरा बरामद किया। दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया। प्राथमिक जांच में दोनों ने डोडाचूरा सुधीर बोस पिता ओमप्रकाश श्रीवास्तव निवासी देवरी खवासा से भरना व बाबूराम पिता तुलसाराम जाट निवासी कोष्टी थाना खेड़ापा जिला जोधपुर को देना बताया। दोनों को प्रकरण में आरोपी बनाकर तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों ने बहुत ही चतुराई के साथ डंपर में स्कीम बना रखी थी। ताकि पुलिस को चकमा दे सकें। फरार सुधीर बोस पिता ओमप्रकाश श्रीवास्तव निवासी देवरी खवासा थाना मनासा एवं बाबूराम पिता तुलसाराम जाट को जल्द गिरफ्तार कर लेंगे। डोडाचूरा के साथ एक डंपर भी जब्त किया गया। कार्रवाई में उपनिरीक्षक आजाद मोहम्मद खान, प्रधान आरक्षक राजकुमार, विजय गुनेरा, विनोद शर्मा, आरक्षक देवेंद्र चौहान, धर्मेंद्र सिंह, देवेंद्र गुर्जर, पंकज राठौर, पंकज बलवारा, घनश्याम राठौर का योगदान रहा।
महिला की मौत से उठा पर्दा, गला घोंटकर की थी हत्या
जिले के जावद क्षेत्र के ग्राम सुवाखेड़ा में बीते दिनों एक कमरे में दंपत्ती की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया था। इसमें पुलिस को चार दिन बाद सुसाइट नोट मिला था। इसमें जीवन से परेशाान होकर आत्महत्या करना बताया गया था। पति फंदे पर लटका मिल था, इसीलिए उसकी मौत तो फांसी के लगने से प्राथमिक पुष्टि हुई थी, लेकिन महिला की मौत पर संशय बना हुआ था। शरीर पर चोट का निशान नहीं था और न जहरीला पदार्थ खाया था। पीएम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने महिला की गला घोंटकर हत्या करने पुष्टि की है।
Published on:
20 Nov 2021 11:14 pm
बड़ी खबरें
View Allनीमच
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
