पुलिस की शंका बढ़ गई, चारों तरफ वायरलेस से सूचना दे दी गई। डीकेन पुलिस की जीप एक्सयूवी का पीछा करने लगी। उधर घटनास्थल से भी पुलिस टीम एक्सयूवी की खोज में निकल पड़ी। लक्जरी कार की स्पीड काफी तेज थी, ऊपर से बारिश आ रही थी तो पुलिस ने भी पीछा नहीं छोड़ा। आखिरकार दड़ौली गांव में मोड़ पर एक्सयूवी के चालक ने संतुलन खो दिया और कार सीधे सामने दीवार पर जा टकराई। पीछे पुलिस को आता देख चालक मौके पर ही कार छोड़ फरार हो गया।