22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरसते पानी में दौड़ी एक्सयूवी, पीछा किया तो छोड़ भागे तस्कर

- आरोपी फरार, कार से मिला 140 किलो डोड़ा चूरा- गूना की है कार

2 min read
Google source verification

image

editorial neemach

Jul 29, 2017

neemuch-smugling by xuv

neemuch-smugling by xuv


नीमच/रतलाम।
शुक्रवार रात तेज बरसात में एक्सयूवी और पुलिस वेन के बीच जोरदार रैसिंग हुई। आखिरकार लक्जरी कार एक दीवार से टकराकर रुक गई लेकिन आरोपी फरार हो गए। तलाशी में कार के भीतर से एक क्विंटल 40 किलो डोड़ा चूरा मिला है।



दुर्घटनास्थल पर जा रही थी पुलिस-

शुक्रवार देर रात डीकेन रतनगढ़ मार्ग पर एक खड़ी पिकअप जीप को बोलेरो ने टक्कर मार दी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही डीकेन पुलिस की डायल 100 एफआरवी टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। यह टीम जब घटनास्थल के नजदीक पहुंच रही थी तब जोरदार बारिश हो रही थी, इसी दौरान एक एक्सयूवी कार करीब डेढ़ सौ की स्पीड से गुजरी। एफआरवी टीम को शक हुआ तो डीकेन चौकी पर सूचना दी। चौकी पर मौजूद तीन सिपाहियों ने रतनगढ़-नीमच मार्ग पर नाकाबंदी कर दी। कुछ ही देर में एक्सयूवी वहां पहुंची तो सही लेकिन चालक ने पुलिस की नाकाबंदी देख काफी दूर ही कार रोक दी और तत्काल यू टर्न लेकर फर्राटे से वापस दौड़ा दी।



दीवार से टकराई तक रूकी लक्जरी कार-

पुलिस की शंका बढ़ गई, चारों तरफ वायरलेस से सूचना दे दी गई। डीकेन पुलिस की जीप एक्सयूवी का पीछा करने लगी। उधर घटनास्थल से भी पुलिस टीम एक्सयूवी की खोज में निकल पड़ी। लक्जरी कार की स्पीड काफी तेज थी, ऊपर से बारिश आ रही थी तो पुलिस ने भी पीछा नहीं छोड़ा। आखिरकार दड़ौली गांव में मोड़ पर एक्सयूवी के चालक ने संतुलन खो दिया और कार सीधे सामने दीवार पर जा टकराई। पीछे पुलिस को आता देख चालक मौके पर ही कार छोड़ फरार हो गया।



गुना के कार मालिक की तलाश-

दीवार से टकराई कार के पास पुलिस पहुंच गई और नजदीक जाकर देखा तो कार लावारिस हालत में पड़ी थी। तलाशी ली तो उसके भीतर बोरों में 1 क्विंटल 40 किलो डोड़ा चूरा भरा था। कार एमपी-08-सीए-4302 को भी जब्त कर लिया गया। डीकेन चौकी प्रभारी एनएस सेंगर ने बताया कि कार में एक व्यक्ति था या अधिक यह विवेचना में स्पष्ट हो जाएगा। कार के नंबर वास्तविक निकले हैं, नंबरों के आधार पर इसका मालिक गूना निवासी बंजारा समुदाय का व्यक्ति है। आशंका है कि कार मेें डोड़ा चूरा मोरवन के आसपास से ही भरा गया होगा। फिलहाल कार और डोड़ा चूरा लावारिस में जब्त किया है।